8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Public holiday: 10, 14 और 18 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, जानें वजह

Public holiday announced on 10, 14 and 18 April अप्रैल महीने में रामनवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे आदि के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सभी सरकारी कार्यालय स्कूल कॉलेज बैंक एलआईसी में छुट्टी रहेगी। जानते हैं अप्रैल महीने में छुट्टियों का लेखा-जोखा-

2 min read
Google source verification

Public holiday announced on 10, 14 and 18 April उन्नाव में अप्रैल महीने के शुरुआत में चैत्र नवरात्र पड़ रहे हैं। रामनवमी के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। कई महत्वपूर्ण जयंतियां भी अप्रैल महीने में है। जिनमें भी सार्वजनिक अवकाश घोषित है। बैंकों में पांच दिनों की छुट्टी रहेगी। जबकि सरकारी कार्यालयों में चार दिन का सार्वजनिक अवकाश है। जिसमें एक सार्वजनिक अवकाश रविवार को पड़ रहा है। इस दिन सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखाओं में भी अप्रैल महीने में चार छुट्टी है। लेकिन कुल छुट्टियों की संख्या 11 है।

यह भी पढ़ें: जानकी कुंड परियर: बांस की छड़ी लेकर की जाती है 14 कोसीय परिक्रमा, होती है समृद्धि और वंश की प्राप्ति

उत्तर प्रदेश के उन्नाव स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखाएं 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर बंद रहेंगी। यह दिन रविवार होने के कारण एक छुट्टी मारी गई। इसके अतिरिक्त 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी है। भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखों में 5 दोनों का सप्ताह में 5 दोनों का कार्य दिवस होता है। इस प्रकार शनिवार और रविवार भी छुट्टी रहती है। अप्रैल महीने में चार शनिवार और चार रविवार पड़ रहे हैं। इस प्रकार कुल 11 छुट्टियां मिल रही है।

स्कूल और बैंक इन तारीखों में बंद रहेंगे

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार अप्रैल महीने की पहली छुट्टी छह को है। लेकिन रविवार होने के कारण वैसे भी सभी विद्यालय बंद रहते हैं। इसके अतिरिक्त 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को सोमवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती, 18 अप्रैल शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी है। बैंकों में भी 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 14 अप्रैल और 18 अप्रैल को छुट्टी है।