
हिंदू जागरण मंच की मांग, कार्तिक पूर्णिमा पर घाटों पर बनाई जाए कपड़े बदलने की जगह
उन्नाव. मकर संक्रान्ति पर लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करेंगे। इसको दृष्टिगत रखते हुए फैक्ट्रियों व ट्रीटमेंट प्लांटों का प्रदूषित पानी बाहर न निकले और न ही गंगा में गिराने दिया जाए। आस पास की बस्तियों के गन्दे नालो को भी गंगा मे गिरने से बन्द कराया जाए। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उपरोक्त मांग की हैं। हिंदू जागरण मंच ने अपने ज्ञापन में कहा है कि आगामी 14 व 15 जनवरी को हिंदुओं का प्रमुख पर्व मकर संक्रान्ति पर होने वाले गंगा स्नान व सामाजिक समरसता भोज व खिचड़ी वितरण आयोजनो को दृष्टिगत रखते हुए निम्नलिखित माँग की है। समस्त उन्नाव जनपद के गंगा के स्नान स्थलो घाटो व आस पास के मंदिर व धार्मिक स्थलों और घाटो को जाने वाली सड़कों व गलियो की सफाई कराने के साथ सड़क किनारे चूना डलवाया जाए।
घाटों की सफाई कराई जाए
उन्होंने मांग की कि स्नान स्थल पर घाटों की सफाई के लिए कर्मचारियों को लगाया जाए और वहां गंदे जानवरों के घूमने पर रोक लगाई जाए। हिंदू जागरण मंच के ज्ञापन में गंगा घाट के आसपास स्थित मंदिर धार्मिक स्थलों के आसपास शराब और मांस की दुकानों को हटाए जाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा है कि शुक्लागंज के आनंद घाटवा समस्त गंगा के किनारे स्थित सूअर-बाड़ा को अभियान चलाकर हटवाया जाए। यह गंदे जानवर गंगा नदी में भक्तों के बीच पहुंच जाते हैं। अपने ज्ञापन में हिंदू जागरण मंच ने कहा है कि समस्त जनपद के गंगा स्नान स्थलो घाटों में पुलिस व महिला पुलिसकर्मी लगाये जाए। जिससे शरारती तत्वों से श्रद्धालुओ की सुरक्षा की जा सके। गंगा स्नान करने आयी महिला श्रद्धालुओ के लिए अस्थायी स्नान गृह कपडे बदलने उचित व्यवस्था की जाए।
भोजन खिचड़ी स्थल पर कूड़ेदान रखने की मांग
समस्त जनपद के गंगा स्नान स्थलो घाटो में अलाव जालवाने की उचित व्यवस्था की जाए। सामाजिक समरसता भोज स्थलो व खिचड़ी वितरण स्थलो और मन्दिरो के बाहर कूडेदान रखवाये जाए व सफाई कर्मचारी लगाए जाएे जिससे स्वच्छ्ता रहे। श्री द्विवेदी द्वारा बताया गया कि हिंदुओं की आस्था का प्रतीक मकर संक्राति महापर्व पर होने वाले गंगा स्नान को दृष्टिगत रखते हुये सुरक्षा व स्वस्छता को लेकर ज्ञापन दिया गया। जिसमे जिला प्रशासन का सहयोग आपेक्षित है। ज्ञापन देने वालो में मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी, जिला अध्यक्ष अजय त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, युवा प्राभारी मनीष अवस्थी, जिला मंत्री मनीष पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष शिवम आजाद, नगर महामन्त्री धर्मेन्द्र शुक्ला, शिवम चौरसिया, नितिन सिंह नगर युवा प्राभारी नितेश तिवारी, हिमान्शु सैनी, प्रशान्त सोनकर, अरुण कुमार, रोहित कुमार, तरुण मिश्रा, अभिषेक अवस्थी, सुधीर भदौरिया, अनिकेत द्विवेदी, राजेश कुमार, अभिषेक द्विवेदी, वरुण त्रिवेदी, आदित्य सैनी, जितेन्द्र शुक्ला, बब्लू शर्मा, आशीष मिश्रा युवा अधिवक्ता, अमित तिवारी, आदि सैकड़ो धर्म रक्षक मौजूद रहे।
Published on:
05 Jan 2018 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
