
'हिट एंड रन' के विरोध में ड्राइवर की हड़ताल, पंप पर मारामारी, 'पेट्रोल नहीं' का लगा बोर्ड
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ड्राइवर की हड़ताल का असर दिखने लगा। जब पेट्रोल पंप पर सुबह से भीड़ दिखाई पड़ रही थी और अचानक शाम को कई पेट्रोल पंप पर ताला पड़ गया। इसके पहले अफवाह फैलने देर नहीं लगी। वहीं आज लगातार दूसरे दिन भी रोडवेज, प्राइवेट बस, ई-रिक्शा सहित अन्य वाहन में हड़ताल दिखाई पड़ी। इक्का-दुक्का जो वहां चल रहे थे, वह भी सवारियों से कई गुना पैसे की वसूली कर रहे थे।
हिट एंड रन कानून के खिलाफ वाहन चालकों की हड़ताल लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। जगह-जगह इकट्ठा हुए वाहन चालकों ने सरकार और कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रामलीला मैदान, गांधीनगर तिराहा, आईबीपी टंकी, हरदोई पुल, सिविल लाइन, गदन खेड़ा चौराहा, बाईपास सहित अन्य स्थानों पर सन्नाटा दिखाई पड़ा।
रोडवेज बस गायब रही
रोडवेज बस अड्डे से खुलने वाली बसें भी गायब रही। आज एक बस पुरवा, मौरावां के लिए चल रही थी। लेकिन ड्राइवर में दहशत दिखाई पड़ी। मौरावां से आने वाली बसों की सवारी को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। जब एक ड्राइवर ने 2 किलोमीटर पहले आवास विकास कॉलोनी में सवारियों को उतार दिया। जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई। ई-रिक्शा चालकों ने भी पांच की जगह 20 रूपए वसूल किया।
पेट्रोल पंप पर हुई भीड़ इकट्ठा
सुबह तक पेट्रोल पंप पर भी सामान्य स्थिति बनी रही। लेकिन शाम होते-होते पेट्रोल पंप पर भीड़ इकट्ठा होने लगी पेट्रोल के लिए मारामारी शुरू हो गई। आईबीपी टंकी पर सैकड़ो की संख्या में मोटरसाइकिल पेट्रोल के लिए खड़े हो गए। स्थिति संभालने के लिए पेट्रोल पंप मालिक को भी मौके पर आना पड़ा।
Published on:
02 Jan 2024 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
