
Hookah Bar, 8 arrested from three hookah bars उन्नाव में तीन अवैध हुक्का बार पकड़ा गया है। जहां से भारी मात्रा में अवैध हुक्का, चिलम, पाइप, हीटर, कोयला, तंबाकू आदि बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके से आठ को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ बीएनएस, सिगरेट, तंबाकू उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सदर कोतवाली पुलिस, एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम ने अवैध हुक्का बार चलने वाले वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सदर कोतवाली क्षेत्र में चलने वाले फूड कोस्टा रेस्टोरेंट, फ्लोर हाउस रेस्टोरेंट, पिज्जा केव रेस्टोरेंट में छापा मारा। जहां बड़े पैमाने पर हुक्का, चिलम, पाइप, हीटर सहित अन्य सामग्री बरामद हुई।
पुलिस टीम की छापा मारते ही मौके पर हड़कंप मच गया। जहां से साहिल चौधरी पुत्र रोहित निवासी निवासी पीडी नगर थाना कोतवाली सदर, रमन पुत्र सुरेश निवासी कुटी बंजौरा थाना माखी उन्नाव, विशाल पुत्र राजकुमार निवासी पटियारा मांखी, सूरज पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम रिठनई थाना अचलगंज, हर्षित शुक्ला पुत्र रवि शुक्ला निवासी बुधवारी धवन रोड थाना कोतवाली सदर, अनूप पुत्र सुशील निवासी सेंटजूस वाली गली पीताम्बर नगर कोतवाली सदर, पीयूष पुत्र अनिल सोनकर निवासी पीडी नगर थाना कोतवाली सदर, सूरज पुत्र गिरजा शंकर निवासी पुरानी बाजार थाना कोतवाली सदर शामिल है।
छापा मार को मौके से अवैध 21 हुक्का, 18 चिलम, 18 पाइप, 2 हीटर, 8 चिमटी, 2 पैकेट कोयला, 23 पैकेट तंबाकू, 3 डिब्बी तंबाकू बरामद हुआ है। पकड़े गए अभियुक्तों और बरामदगी के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Published on:
24 Mar 2025 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
