15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झांसी लखनऊ पैसेंजर के रूट में कटौती, 50 दिनों तक नहीं आएगी लखनऊ, जानें नया टाइम टेबल

Northern Railway gave information about Lucknow Jhansi Passenger train लखनऊ से झांसी के बीच चलने वाली ट्रेन के रूट पर कटौती की गई है। अब यह ट्रेन आज से 50 दिनों तक कानपुर से झांसी के बीच चलेगी। उत्तर रेलवे के बडौदा हाउस ने यह जानकारी दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
लखनऊ झांसी पैसेंजर के रूट में कटौती

Northern Railway gave information about Jhansi Lucknow Passenger train दैनिक रेल यात्रियों के बीच लोकप्रिय झांसी लखनऊ पैसेंजर अगले 50 दिनों तक लखनऊ नहीं आएगी। अब इस ट्रेन का संचालन कानपुर से होगा। प्लेटफार्म नंबर 6 और 7 पर चल रहे निर्माण कार्य को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिस पर पावर ब्लॉक लिया गया है। बड़ोदा हाउस न्यू दिल्ली से यह आदेश जारी किया गया है। ‌झांसी लखनऊ पैसेंजर ट्रेन के रूट में कटौती से कानपुर से लखनऊ के बीच पड़ने वाले 12 छोटे स्टेशन के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: उत्तर रेलवे ने 14 गाड़ियों के संचालन पर लगाई रोक, लखनऊ, शाहजहांपुर, बालामऊ, सीतापुर, कानपुर ट्रेन प्रभावित

उत्तर प्रदेश के लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मरम्मत कार्य चल रहा है। उत्तर रेलवे बड़ौदा हाउस नई दिल्ली से जारी सूचना के अनुसार 51813 और 51814 ट्रेन को आज 24 फरवरी 2025 से 14 अप्रैल 2025 तक कानपुर आएगी और यहीं से वापस झांसी जाएगी। ‌कारण के विषय में बताया गया है कि लखनऊ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर रेल यातायात और पावर ब्लॉक लिया गया है। इसके लिए 24 फरवरी और 25 फरवरी 2 दिन के लिए प्लेटफार्म नंबर 6 पर आवागमन बंद रहेगा। इसी प्रकार प्लेटफार्म नंबर 7 पर हो रहे निर्माण कार्य को देखते हुए 26 फरवरी से 14 अप्रैल (48 दिनों के लिए) तक आवागमन बंद रहेगा।

इन स्टेशनों पर रुकती थी ट्रेन

कानपुर लखनऊ से झांसी के बीच चलने वाली 51813 और 51814 रोज यात्रा करने वालों के लिए काफी अच्छी ट्रेन मानी जाती है। यह ट्रेन लखनऊ से खुलने के बाद आलमबाग पश्चिम केबिन, मानक नगर, अमौसी, पिपरसंड, हरौनी, जैतीपुर, कुसुंबी, अजगैन, सोनिक, उन्नाव, मगरवारा, कानपुर ब्रिज गंगा बायां किनारा (शुक्लागंज) में रूकती है।