
Kuldeep Singh Sengar gets bail, victim objection बीजेपी से निष्कासित पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को अदालत ने मेडिकल ग्राउंड पर जमानत दी है। एम्स दिल्ली से जांच कर रिपोर्ट मांगी है कि उनका इलाज दिल्ली एम्स में हो सकता है कि नहीं? जमानत की खबर सामने आने के बाद पीड़िता ने एक बार फिर अपना वीडियो वायरल किया है। जिसमें उसने बताया कि उन्हें ना तो सीबीआई पर भरोसा है दिल्ली एम्स के कर्मचारियों पर। अदालत अपनी टीम बनाकर जांच करायें और इसकी जानकारी कुलदीप सिंह सेंगर के परिवार वालों को ना हो। राजस्थान पत्रिका वायरल वीडियो की कुश्ती नहीं करता है। पीड़िता इसके पहले भी कई बार अपनी बात रखने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर चुकी है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के मांखी थाना क्षेत्र की घटना है। वीडियो में पीड़िता ने बताया कि उन्हें जेल प्रशासन पर भरोसा नहीं है। उनके पिता की हत्या पुलिस कस्टडी में हुई है। कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाइयों ने की है। उस समय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने बताया कि वह पिछले दो दिनों से कोर्ट में है। सीबीआई के वकील ने पूछने पर बताया कि जेल सुपरिंटेंडेंट की रिपोर्ट आई है। जिसमें कहा गया है कि कुलदीप सिंह सेंगर की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है। उनके अंदर कई बीमारियां हैं।
पीड़िता ने बताया कि उन्हें सीबीआई पर भरोसा नहीं है। कोर्ट में खुद डॉक्टर बनकर बोल रहे थे। उन्हें कोर्ट पर भरोसा है। कोर्ट एक अलग से जांच टीम बनाएं। इसकी जानकारी कुलदीप सिंह सेंगर के परिवार को भी ना हो। उन्हें एम्स के डॉक्टर, कर्मचारी पर भरोसा नहीं है। जो पैसे लेकर रिपोर्ट बना सकते हैं। उन्होंने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से मदद मांगी है। अगली सुनवाई 13 जनवरी को है।
Published on:
06 Dec 2024 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allउत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
