27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत: पीड़िता को आपत्ति, बोली- सीबीआई, एम्स के  डॉक्टरों पर भरोसा नहीं

Kuldeep Singh Sengar gets bail, victim objection बीजेपी से निष्कासित पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को अदालत ने 2 हफ्ते की अंतिम जमानत दी है। इस पर पीड़िता ने कहा कि उन्हें सीबीआई और एम्स के डॉक्टर कर्मचारियों पर भरोसा नहीं है। जो पैसे लेकर रिपोर्ट बना सकते हैं। उन्होंने कोर्ट से भी मांग की है।

2 min read
Google source verification
कुलदीप सिंह सिंगर को जमानत: पीड़िता को आपत्ति

Kuldeep Singh Sengar gets bail, victim objection बीजेपी से निष्कासित पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को अदालत ने मेडिकल ग्राउंड पर जमानत दी है। एम्स दिल्ली से जांच कर रिपोर्ट मांगी है कि उनका इलाज दिल्ली एम्स में हो सकता है कि नहीं? जमानत की खबर सामने आने के बाद पीड़िता ने एक बार फिर अपना वीडियो वायरल किया है। जिसमें उसने बताया कि उन्हें ना तो सीबीआई पर भरोसा है दिल्ली एम्स के कर्मचारियों पर। अदालत अपनी टीम बनाकर जांच करायें और इसकी जानकारी कुलदीप सिंह सेंगर के परिवार वालों को ना हो। राजस्थान पत्रिका वायरल वीडियो की कुश्ती नहीं करता है। पीड़िता इसके पहले भी कई बार अपनी बात रखने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: उन्नाव: अवैध खनन और अवैध वसूली को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 21 के खिलाफ मुकदमा, 10 की रफ्तार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के मांखी थाना क्षेत्र की घटना है। वीडियो में पीड़िता ने बताया कि उन्हें जेल प्रशासन पर भरोसा नहीं है। उनके पिता की हत्या पुलिस कस्टडी में हुई है। कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाइयों ने की है। उस समय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने बताया कि वह पिछले दो दिनों से कोर्ट में है। सीबीआई के वकील ने पूछने पर बताया कि जेल सुपरिंटेंडेंट की रिपोर्ट आई है। जिसमें कहा गया है कि कुलदीप सिंह सेंगर की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है। उनके अंदर कई बीमारियां हैं।

सीबीआई पर भरोसा नहीं

पीड़िता ने बताया कि उन्हें सीबीआई पर भरोसा नहीं है। कोर्ट में खुद डॉक्टर बनकर बोल रहे थे। उन्हें कोर्ट पर भरोसा है। कोर्ट एक अलग से जांच टीम बनाएं। इसकी जानकारी कुलदीप सिंह सेंगर के परिवार को भी ना हो। उन्हें एम्स के डॉक्टर, कर्मचारी पर भरोसा नहीं है। जो पैसे लेकर रिपोर्ट बना सकते हैं। उन्होंने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से मदद मांगी है। अगली सुनवाई 13 जनवरी को है।