31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव: यूट्यूब से एटीएम मशीन काटने का सीखा तरीका, एसबीआई का काटते पकड़े गए

उन्नाव में एटीएम काट कर पैसा चुराने वाले दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से गैस कटर सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। दोनों चरस का व्यापार भी करते हैं।

2 min read
Google source verification
उन्नाव: यूट्यूब से एटीएम मशीन काटने का सीखा तरीका, एसबीआई का काटते पकड़े गए

उन्नाव: यूट्यूब से एटीएम मशीन काटने का सीखा तरीका, एसबीआई का काटते पकड़े गए

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस ने एटीएम मशीन को काटकर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है।‌ जिसके पास से छोटा गैस सिलेंडर बरामद हुआ है।‌ पकड़े गए आभियुक्तों में एक रायबरेली का रहने वाला है।‌ जो अपने साथी के साथ मिलकर लखनऊ कानपुर राजधानी मार्ग पर स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम को काट रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक ने गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि सेंट्रो कार में 2 किलो 800 ग्राम चरस भी बरामद हुआ है। पकड़े गए अभी तो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ‌

यह भी पढ़ें: यूपी मौसम अपडेट: ताजा पश्चिमी विक्षोभ बरपाएगा कहर, कोहरे के साथ बारिश का भी अलर्ट

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दही थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में एसबीआई का एटीएम है। जहां से अमित तिवारी पुत्र श्याम बिहारी निवासी चंपा पुरवा शुक्लागंज थाना गंगा घाट और मनीष त्रिवेदी पुत्र दुर्गेंद्र त्रिवेदी निवासी खैमान खेड़ा माजरा चौहत्तर थाना सरेनी रायबरेली को गिरफ्तार किया गया है।जिनके पास से एटीएम मशीन काटने के औजार बरामद हुए हैं।

एएसपी के अनुसार पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह एटीएम कार्ड के पैसे चुराने आए थे। ‌ लेकिन पकड़ लिए गए। जिनके पास से गैस कटर, ट्रॉली बैग, एटीएम काटने का औजार, हथौड़ी, एलपीजी का छोटा गैस सिलेंडर, 2 किलो 800 ग्राम चरस के साथ सेंट्रो कार भी बरामद हुई है। अभियुक्त ने बताया कि यूट्यूब से उन्होंने एटीएम से पैसे चुराने का तरीका सिखा है। अपने खर्च चलाने के लिए चरस का भी व्यापार करते हैं।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अनुराग सिंह, उप निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक ज्ञान सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।


बड़ी खबरें

View All

उन्नाव

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग