
एलआईसी की फायदे योजना
LIC Amrit Bal yojna भारतीय जीवन बीमा निगम की अमृत बाल योजना बच्चों के लिए सबसे अच्छी योजना है। जिसमें प्रवेश की न्यूनतम आयु 30 दिन और अधिकतम आयु 13 वर्ष है। पॉलिसी की खास बात है कि इसमें ₹80 प्रति हजार बोनस की गारंटी है। परिपक्वता की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष है। विकास अधिकारी अमित जायसवाल ने बताया कि इस पॉलिसी में प्रीमियम परित्याग (PWB) का भी लाभ मिलता है। पॉलिसी धारक के न रहने पर प्रीमियम माफ हो जाती है। परिपक्वता (maturity) पर मूल बीमा धन (Basic Sum Assured) के साथ गारंटी कृत बोनस भी मिलता है। अमृत बाल योजना में सरेंडर और लोन की भी सुविधा भी दी गई है। बालिकाओं की पॉलिसी पर लोन लेने की स्थिति में एक प्रतिशत कम ब्याज लिया जाता है।
उदाहरण के साथ अमृत बाल योजना को समझें। राजेश कुमार ने अपने 4 साल के बच्चे के लिए अमृत बाल योजना की पॉलिसी ली। जिसमें 21 साल का टर्म है। जबकि प्रीमियम देने की अवधि 7 वर्ष है। मूल बीमा धन 2 लाख रुपए है। जिसके लिए वार्षिक प्रीमियम 31047 रुपए है। जबकि अर्धवार्षिक 15802 रूपए, तिमाही 7973 रुपए और मंथली 2673 रुपए है।
दूसरे वर्ष से प्रीमियम में आएगी कमी
दूसरे वर्ष से टैक्स में कमी आने के कारण प्रीमियम में भी कमी आ जाती है। जिसमें वार्षिक प्रीमियम 30378 रुपए, अर्धवार्षिक 15462 रुपए, तिमाही 7802 रुपए और मंथली 2616 रुपए प्रीमियम है। इस प्रकार से कुल प्रीमियम 213315 रुपए जमा होगी।
क्या मिलेगा?
परिपक्वता पर गारंटी युक्त बोनस 336000 रुपए मिलेगा। इसके साथ ही मूल बीमा धन (basic sum assured) 2 लाख रुपए है। इस प्रकार 536000 रुपए परिपक्वता पर मिलेंगे।
Published on:
21 Mar 2024 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
