18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब पीने वालों के लिए बुरी खबर: आज रात से 10 बजे से नहीं मिलेगी शराब, जानें कब खुलेगी

Liquor shops be closed from tonight उन्नाव में शराब की दुकान आज रात 10 बजे से बंद हो जाएंगे। जो सोमवार को खुलेंगी। जिला आबकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान अगर कोई दुकान खुली मिलती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
जिले में शराब की दुकान रहेगी बंद

Liquor shops be closed from tonight शराब पीने वालों के लिए बुरी खबर है। कल रविवार को सभी शराब की दुकान बंद रहेंगी। यह दुकान आज रात से बंद हो जाएंगी। जो सोमवार को खुलेंगी। जिला आबकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शराब की दुकान बंद करने का आदेश का पालन कड़ाई से किया जाएगा। यदि कोई दुकान खुली पाई जाती है। तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। बंदी के दौरान किसी भी लाइसेंस धारक को कोई भी प्रतिकर नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें: डीएम से इच्छा मृत्यु मांगने पहुंचा ऑटो चालक, अब फहराएगा तिरंगा, डीएम ने बनाया स्पेशल गेस्ट

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर ने बताया कि आज रात 10 बजे से शराब की सभी प्रकार की दुकान बंद रहेंगी। जिसमें देशी, विदेशी शराब, बार सभी शामिल है। आबकारी निरीक्षकों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि बंदी के आदेश का पालन कड़ाई से कराया जाए।

कोई अतिरिक्त धनराशि नहीं दी जाएगी

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर को 'ड्राई डे' भी कहा जाता है। इस दिन शराब बेचने वाली सभी दुकानें बंद रहती हैं। जिसमें बीयर बार, भांग, बियर शॉप, मॉडल शॉप आदि शामिल है। सरकारी कैंटीन में भी शराब का वितरण नहीं किया जाएगा। इस दौरान अगर कोई शराब की दुकान खुली मिल जाती है। तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही दुकान बंद रखने के बदले में कोई अतिरिक्त धनराशि नहीं दी जाती है।