
विकास भवन में ट्रेनिंग लेते मास्टर ट्रेनर्स
UP Loksabha 2024 news Unnao Loksabha election 2024 लोकसभा चुनाव 2024, जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने मास्टर ट्रेनर्स को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण को गंभीरता से करें। किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। विकास भवन सभागार में यह प्रशिक्षण दिया गया। सीडीओ ने कहा कि भली भांति प्रशिक्षण ले लें। निर्वाचन कार्य के दौरान किसी प्रकार की गलती ना हो। आज 8 मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण लेने के लिए नहीं आए। जिनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। कंट्रोल रूम प्रभारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम और डिस्टिक कॉन्टैक्ट सेंटर संचालित है। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विकास भवन में आयोजित प्रशिक्षण में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के इंजीनियर जय सिंह ने प्रोजेक्टर और पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी राम बहाल भी मौजूद थे। मुख्य विकास अधिकारी प्रेम शंकर मीना ने कहा कि प्रशिक्षण लेने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरते। मतदान के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही या गलती क्षम्य नहीं है। सभी मास्टर ट्रेनर्स उपलब्ध कराए जा रहे नोट्स का अध्ययन कर ले। इस मौके पर ईवीएम का अभ्यास कराया गया।
बनाया गया कंट्रोल रूम
जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित कमरा संख्या 60 में कंट्रोल रूम और डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट केंद्र संचालित है। जिसका हेल्पलाइन नंबर 1950, 5152820638, 05152970879, 05152970898 है। कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित है। उपरोक्त सभी नंबर 24 घंटे कार्य करेंगे।
Published on:
20 Mar 2024 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
