29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव 2024: ‘मैं हूं ना’ मतदाता सूची में देख लें अपना नाम, वरना नहीं कर पाएंगे मतदान

भारत निर्वाचन आयोग, लोकसभा चुनाव 2024 के पहले मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अवसर दे रहा है। जिसके लिए वेबसाइट भी जारी की गई है। वेबसाइट और विशेष अभियान की तरीकों के लिए देखें यह खबर-

less than 1 minute read
Google source verification
अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह

'मैं हूं ना' मतदाता सूची में देख लें अपना नाम

जिला निर्वाचन कार्यालय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अभियान चला रहा है। जिसके अंतर्गत मतदाताओं को जागरुक कर बता रहा है कि मतदाता सूची में अपना नाम देख ले। नाम न होने की स्थिति में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का लाभ उठाएं और मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा लें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम जारी किया है।

जिसके अनुसार दावे और आपत्ति प्राप्त करने की तारीख 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। 4 और 5 नवंबर, 25 और 26 नवंबर, दो और तीन दिसंबर को अभियान की विशेष तारीख है घोषित की गई है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जाएगा।

सभी मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का लाभ उठाएं

18 साल पूरे करने वाले मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 का लाभ उठाएं। इसका लाभ वर्तमान मतदाताओं को भी उठाना चाहिए। अपना नाम मतदाता सूची में चेक कर ले। नाम न होने की स्थिति में निर्वाचन कार्यालय से संपर्क करें। इस संबंध में जागरूकता अभियान को मैं हूं ना का नाम दिया गया है। मतदाताओं को मतदाता सूची देखने के लिए 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर के बीच मौका मिल रहा है। सभी मतदान केदो पर मतदाता सूची उपलब्ध रहेगी।

यह भी पढ़ें: तांत्रिक ने महिला को जिंदा करने का किया दावा, कर दी हत्या

इस वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं नाम

वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in पर Search Your Name Electoral Roll बटन पर क्लिक करके मतदाता अपना नाम चेक कर सकता है। एक अन्य वेबसाइट

https://electoralsearch.in

एवं

https://voters.eci.gov.in पर भी अपना नाम देख सकते हैं। खास बात यह है कि मतदाता यहां से अपने मोबाइल में Voter Helpline App डाउनलोड मतदाता सूची संबंधी कार्य ले सकता है। ‌