
PM and HM objectionable video uploaded on social media उन्नाव में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया गया है।स्थानीय पुलिस ने तत्काल साइबर सेल को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सक्रिय हुई साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए आरोपी लंयुवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके साथ इस बात की भी जांच की जा रही है कि वीडियो खुद आरोपी ने अपलोड किया है या किसी ने हैक करके अपलोड किया है। मामला सफीपुर कोतवाली क्षेत्र का है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी अंशु उर्फ अनस को गिरफ्तार किया है। जिसके ऊपर आरोपों की उसने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आपत्तिजनक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। जिसको देखकर लोगों में नाराजगी व्यक्ति थी। उन्होंने इसे देश विरोधी हरकत बताया। इस संबंध में लोगों ने कोतवाली पुलिस को जानकारी दी।
साइबर सेल ने की जांच
कोतवाली पुलिस ने आपत्तिजनक वीडियो को संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल को मामला ट्रांसफर कर दिया और कार्रवाई करने को कहा गया। साइबर सेल ने आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने वाले को खोज निकाला और उसे गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सफीपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वीडियो फॉरेंसिक जांच को भेजा गया है।
Published on:
08 May 2025 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
