27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री आवास योजना: उन्नाव में 21 परिवारों के लिए आयोजित हुआ भूमि पूजन, इन्हें मिला लाभ

21 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर सदर विधायक नगर पालिका अध्यक्षा सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।

less than 1 minute read
Google source verification
प्रधानमंत्री आवास योजना: उन्नाव में 21 परिवारों के लिए आयोजित हुआ भूमि पूजन, इन्हें मिला लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना: उन्नाव में 21 परिवारों के लिए आयोजित हुआ भूमि पूजन, इन्हें मिला लाभ

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 21 परिवारों के चेहरे पर उसे समय चमक आ गई। जब उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला। उनके घर के लिए आज भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लाभार्थियों को निशुल्क में घर दिया जा रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के हर तबके के लिए कार्य कर रही है। उनके जीवन को सुगम बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। शहर नगर पालिका क्षेत्र के लोधन हार में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।

सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऐसे लोगों को आवास दिया जा रहा है। जो बेघर है। जो हर व्यक्ति के जीवन की पहली प्राथमिकता है। अपने घर का एक सपना होता है। नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता मिश्रा ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले गरीबों को सरकार की तरफ से निशुल्क आवाज दिया जा रहा है। जनता जिसका लाभ उठावे।

यह भी पढ़ें: जहरीली शराब पीने से दो की मौत मामले में चार गिरफ्तार, शराब ठेका सील

लाभार्थियों की उपस्थिति में हुआ भूमि पूजन

भूमि पूजन कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी राजस्व नरेंद्र सिंह भी मौजूद थे। 21 लाभार्थियों के साथ सदर विधायक पंकज गुप्ता, नगर पालिका परिषद अध्यक्षा श्वेता मिश्रा की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया। लाभार्थियों में राजकुमार, सुशीला, नीतू, रेखा, संध्या देवी, गीता, मीनू बाथम, ज्योति, स्वाति, विनोदिनी, विद्यावती, पूनम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद थे। ‌