7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फार्मर रजिस्ट्रेशन के बिना नहीं मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त, जल्द करा लें रजिस्ट्रेशन

Prime Minister Kisan Samman Nidhi प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त के लिए फार्मर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया है। दो चरणों में पूरा होगा। उप कृषि निदेशक ने यह जानकारी दी है।

2 min read
Google source verification
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य

Prime Minister Kisan Samman Nidhi प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त करने के लिए अब किसानों को फार्मर रजिस्ट्री तैयार करना होगा। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। 18 नवंबर 2024 को हुए शासनादेश के अनुसार फार्मर रजिस्ट्री में किसान का नाम, उनके पिता का नाम, उनके स्वामित्व वाले गाटा संख्या, सह खातेदार होने की स्थिति में गाटा संख्या में अंश, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड संख्या और ईकेवाईसी का विवरण दर्ज किया जाएगा। यूपी कृषि निदेशक ने यह जानकारी दी है। फार्मर रजिस्ट्री के बिना अब अगली किस्त नहीं आएगी।

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार की घोषणा: 24 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, जानें क्यों?

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के उप कृषि निदेशक ने बताया कि किसानों का फार्मर रजिस्ट्री तैयार होने के बाद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सीसीसी फसल बीमा, एमएसपी कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड जैसी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। डिजिटल डाटा को समय-समय पर अपडेट भी किया जाएगा। जिससे किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे मिल सकेगा। फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने की योजना दो चरणों में पूरी होगी। पहले चरण 18 नवंबर से 25 नवंबर के बीच चलेगा।

यहां पर करें रजिस्ट्रेशन

किसानों को स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन करते हुए फार्मर रजिस्ट्री तैयार करना होगा। इसके लिए शासन की तरफ से वह पोर्टल बनाया गया है। उप कृषि निदेशक ने बताया कि वेब पोर्टल Https://upsr.agric.gov.in पर किसान अपना फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइल एप भी बनाया गया है। जिसका एड्रेस upfarmer registry up है। जन सुविधा केंद्रों पर भी फार्मर रजिस्ट्री करने की सुविधा उपलब्ध है। दूसरे चरण कैंप लगाकर चलाया जाएगा। जो 25 नवंबर से 31 दिसंबर 2024 के बीच चलेगा। जो स्थानीय कार्मिक, लेखपाल, कृषि विभाग के कर्मचारी के माध्यम से चलेगा। सभी राजस्व ग्रामों में शिविर लगाकर लेखपाल, कृषि कर्मचारी एप के माध्यम से फॉर्म रजिस्ट्री तैयार करेंगे।

किसान सम्मान निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य

उप कृषि निदेशक ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त का लाभ लेने के लिए किसानों को फार्म रजिस्ट्री का तैयार होना अनिवार्य है। उप कृषि निर्देशक ने बताया कि 18 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच अपने-अपने तहसीलों में संचालित शिविर कैंप में जाकर फार्मर रजिस्ट्री करा ले। नहीं तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त का लाभ नहीं मिल सकेगा।