24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताबड़तोड़ फायरिंग: दहशत फैलाने वालों पर पुलिस का शिकंजा, तीन को किया गिरफ्तार

Panic due to rapid firing उन्नाव में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जिनमें तीन को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित ने बताया कि उनसे रंगदारी भी मांगी जा रही थी।

2 min read
Google source verification

Panic due to rapid firing उन्नाव में हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ गांव के ही रहने वाले ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। अपनी तहरीर में पीड़ित बताया कि चार बीघा जमीन खरीदने की बात चल रही है। विरोधी उस जमीन में ग्राम समाज की जमीन निकलवाने की धमकी दे रहे हैं। पांच लाख रुपए की मांग की गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। इनमें कई का आपराधिक इतिहास भी है। घटना गंगा घाट थाना क्षेत्र की है

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर जयकांत और उसके तीन भाइयों को अदालत ने किया बरी, बिकरू कांड से भी जुड़ा है नाम

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के गंगा घाट थाना क्षेत्र के डकारी कर्मी बिजलामउ निवासी ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि गांव के ही रहने वाले कन्हैया सिंह उर्फ दद्दन पुत्र हवलदार सिंह ग्राम समाज की जमीन पर मिट्टी खनन करवा रहा है। गांव में ही चार बीघा जमीन खरीदने की बात चल रही है। लेकिन कन्हैया सिंह आदि जमीन में ग्राम समाज की जगह निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है। धमकी देते हैं कि पांच लाख रुपए दे दो नहीं तो तुम्हारी जमीन को ग्राम समाज की जगह घोषित कर दी जाएगी आगे। ‌उनके द्वारा पैसे न दिए जाने पर बीते 14 मई को फायरिंग की गई। मौके से भाग गए। वरना उन्हें जान से मार दिया जाता है।

पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

गंगा घाट थाना पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर नाम जज मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें आकाश पुत्र नरेंद्र, सोनू सिंह पुत्र शिव बहादुरगढ़ सिंह निवासीगण डकारी थाना गंगा घाट, शिवा राठौर पुत्र प्रदीप निवास त्रिभुवन खेड़ा थाना गंगा घाट को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव, हेड कांस्टेबल प्रशान्त मिश्रा, कांस्टेबल कृष्णा नन्द मौर्य, कांस्टेबल रविन्द्र कुमार शामिल हैं।‌