23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना:  छात्रवृत्ति के लिए छात्र जल्द कर ले यह काम, नहीं तो वंचित रह जाएंगे

पूर्व दर्शम छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जिसकी अंतिम तारीख की भी घोषणा कर दी गई है। सभी छात्र-छात्राओं के बैंक अकाउंट में 1 मार्च 2024 को छात्रवृत्ति की धनराशि भेजी जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना:  छात्रवृत्ति के लिए छात्र जल्द कर ले यह काम, नहीं तो वंचित रह जाएंगे

पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना:  छात्रवृत्ति के लिए छात्र जल्द कर ले यह काम, नहीं तो वंचित रह जाएंगे

पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं जिसके अंतर्गत कक्षा 9 और 10 के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है। यह छात्रवृत्ति छात्र-छात्राओं के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाएगी। जिसके लिए डाटा तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों का भी डाटा तैयार हो रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि 5 दिसंबर तक उनके क्षेत्र में आने वाले सभी विद्यालय मान्यता, स्वीकृत सीटों की संख्या और प्रोफाइल को ऑनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित करा लें।

जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि फर्रुखाबाद जिले के माध्यमिक विद्यालयों में करीब 25 हजार छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं। इन छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति के फॉर्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। जिसकी अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2023 है। सभी छात्र-छात्राएं 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन एक्सप्रेस में लगी आग, डिब्बे जलकर खाक, लेटेस्ट अपडेट

आ जाएगी आपके बैंक अकाउंट में छात्रवृत्ति

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि छात्रवृत्ति योजना के अनुसार सभी को पीएफएमएस प्रणाली के अंतर्गत 1 मार्च 2024 को छात्रवृत्ति की धनराशि स्थानांतरित कर दी जाएगी। छात्र छात्राएं समय से अपना ऑनलाइन आवेदन भर दें।