22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश की विशालतम शिव शोभायात्रा की सुरक्षा की चिंता, सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की मांग

Shiv Shobha Yatra security महाशिवरात्रि के अवसर पर उन्नाव में निकलने वाली शिव शोभा यात्रा की सुरक्षा के लिए हिंदू संगठन ने जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। जिसमें शोभायात्रा और शिव मंदिर की सुरक्षा के लिए ड्रोन और सीसीटीवी फुटेज लगाए जाने की मांग की गई है।

2 min read
Google source verification
सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते नर सेवा नारायण सेवा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता

Shiv Shobha Yatra security उन्नाव जिले में गांव, कस्बा से लेकर शहर में विशाल शिव शोभा यात्रा निकाली जाती है। जिसमें हजारों की संख्या में झांकियां और भोले भक्त शामिल होते हैं। जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। नर सेवा नारायण सेवा की तरफ से जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर जिले की में निकलने वाली शोभा यात्राओं को सुरक्षा देने की मांग की गई है। अपने ज्ञापन में विमल द्विवेदी ने कहा कि शिवालय के आसपास सफाई करवा कर चूने का छिड़काव भी किया जाए। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, शव लेने में पुलिस को 5 घंटे लगे, तीन भाई गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशाल शिव बारात निकाली जाती है। जिसमें छोटे-बड़े सैकड़ो की संख्या में झांकियां शामिल होती है। ये झांकियां शहर की विभिन्न धार्मिक संस्थाओं की होती है। अलग-अलग गांव से भी सैकड़ो की संख्या में झांकियां आती हैं। शिव बारात में अलग-अलग वेशभूषा के भक्तों को देखा जा सकता है। भोले बाबा के गण, हाथी, घोड़ा, पालकी के साथ पैदल यात्रा वाले भी शामिल होते है। शिव बारात मार्ग पर सैकड़ो की संख्या में भंडारे का आयोजन होता है। बारातियों के स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाती है। यह यात्रा पन्नालाल पार्क से होते हुए आईवीपी टंकी, नगर पालिका रोड, धवन रोड, बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा होते हुए आगे बढ़ती है।

सुरक्षा के साथ स्वच्छता की मांग

नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी ने महापर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्राओं की सुरक्षा की चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि गांव से लेकर कस्बा शहर तक अनेक शोभायात्राएं निकल जाती है। जिसमें हजारों की संख्या में शिव भक्त शामिल होते हैं। शिव मंदिरों में भी जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है। जगह-जगह भंडारा और प्रसाद का वितरण होता है। ऐसे मौके पर सुरक्षा के साथ स्वच्छता का भी ध्यान रखना आवश्यक है।

सुरक्षा मजबूत करने की

नर सेवा नारायण सेवा ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर यात्रा मार्ग और मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरे और द्रोण लगाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने सभी धर्म गुरुओं और धार्मिक समितियां से आग्रह किया है कि धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए। जिससे चोरी और किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। इस मौके पर हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, सुजीत सिंह, कमलेश बाजपेई, योगेंद्र तिवारी, विकास तिवारी, राघवेंद्र पांडे सहित बड़ी संख्या में संस्था के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।