
‘आग लगा दूंगा’...बेटे ने मां के ऊपर डाला ज्वलनशील पदार्थ, जानें पूरा मामला
उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र के बरौंकी गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति महिला पर पिपिया से ज्वलनशील पदार्थ डाल रहा है। साथ में काफी शोर मचा रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि एक महिला मौके पर पहुंची और नींव के पास लेटी महिला से कुछ बातचीत की और फिर चली गई।
ज्वलनशील पदार्थ डालने वाला व्यक्ति मोबाइल से मौके का वीडियो भी बना रहा है। इस दौरान हुआ गंदी गंदी गालियां भी दे रहा है।
जानें पूरा मामला
अपनी ही मां पर ज्वलनशील पदार्थ डालने वाला व्यक्ति एक विधवा की जमीन को हड़पने का प्रयास कर रहा है। नींव भरने के साथ गेट भी लगवा रहा है। जिसका विधवा महिला विरोध कर रही है। लेकिन दबंगों के ऊपर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। विधवा ने अपनी जमीन बचाने के लिए एसडीएम और डीएम से भी फरियाद लगा चुकी है। जो मेहनत मजदूरी करके अपनी बेटियों का पालन पोषण कर रही है।
दो पक्षों में है जमीन का विवाद
वायरल वीडियो की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि दो पक्षों में जमीन का विवाद है। बेटा दबाव बनाने के लिए ही अपनी मां पर ज्वलनशील पदार्थ डाल रहा है। घटना की जांच की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
24 Feb 2023 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
