Theft of AC outdoor unit in district hospital उन्नाव के उमाशंकर दीक्षित संयुक्त चिकित्सालय में चोरी करते हुए दो संदिग्ध पकड़े गए। लेकिन पुलिस को चकमा देकर दोनों भाग निकले। पकड़े गए चोरों के भागते ही हरकत में आई पुलिस ने एक को पकड़ लिया। जबकि दूसरा फरार हो गया। यूपी कांग्रेस ने चोर के भागने पर तंज कसा है। इधर एसपी ने सीओ सिटी को जांच के निर्देश दिए। जांच रिपोर्ट आने के बाद एसपी ने दो पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के उमाशंकर दीक्षित संयुक्त चिकित्सालय के एसी आउटडोर यूनिट की चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने आठ एसी आउटडोर यूनिट की चोरी की है। जबकि अस्पताल के अंदर ही पुलिस चौकी भी संचालित है। इतनी बड़ी संख्या में एसी आउटडोर यूनिट की चोरी की खबर से चर्चा में आ गई। अस्पताल पुलिस चौकी भी सवालों के घेरे में आ गई। इस संबंध में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीते बुधवार पुलिस ने तालिब सराय निवासी अली अहमद और गुलजार को चौकी पर बुलाया था। जिसमें अली अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि गुलजार फरार है।
चोरों की भागने की खबर सामने आने के बाद एसपी ने सीओ सिटी को जांच दी। जांच के दौरान पुलिस चौकी के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। जिसमें चोरी की घटना का फुटेज सामने आया।सीओ सिटी सोनम सिंह की जांच रिपोर्ट के बाद एसपी ने हेड कांस्टेबल जितेंद्र सरोज और आरक्षी लोकेंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। चोरी के माल की बरामद की और चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।
चोरों के भागने की घटना को लेकर उप कांग्रेस ने पुलिस की खिंचाई की है। "X' पर कांग्रेस ने खलनायक के डायलॉग को याद किया। लिखा गया है- "बल्लू तुम्हारी जेल से फरार"। इसका सजीव चित्रण आज उन्नाव में देखने को मिला है।
Updated on:
13 Jun 2025 05:28 pm
Published on:
13 Jun 2025 05:27 pm