
Train thief arrested उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ट्रेन में सफाई करने वाले कर्मचारी को जीआरपी ने मोबाइल चोर के रूप में गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए चोर को अदालत के माध्यम से जिला कारागार भेजा है। जीआरपी ने बताया कि सफाई करने के बहाने पकड़ा गया चोर मोबाइल, पर्स चोरी कर लेता था। पकड़ा गया चोर बनारस का रहने वाला है। मामला उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन का है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पुलिस में चोर को गिरफ्तार किया है। जीआरपी ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर व प्लेटफार्म नंबर पांच से गोविंद उर्फ़ गोविंदा पुत्र खजांति निवासी गणेशपुर बेनीपुर थाना मिर्जामुराद बनारस को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से सैमसंग का मोबाइल बरामद किया गया है। बरामद के बाद पुलिस ने संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
थानाध्यक्ष जीआरपी ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त ट्रेन में सफाई का काम करता है। सफाई के दौरान वह यात्रियों के मोबाइल और पर्स को चोरी कर लेता था। पकड़े गए अभियुक्त को अदालत के माध्यम से जिला कारागार भेजा गया है। पकड़ने वाली टीम में उपनिदेशक अनिल यादव, हेड कांस्टेबल श्रीश पटेल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
Published on:
15 Dec 2024 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
