
आनंद मिश्रा की मौत पर अखिलेश यादव ने कहा हत्या का मुकदमा दर्ज हो, शिवपाल सिंह ने की यह टिप्पणी
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के रहने वाले आनंद मिश्रा ने मुख्यमंत्री आवास के निकट आत्मदाह का प्रयास किया था। जिसकी उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। क्षेत्राधिकारी ने घटना को लेकर बयान दिया है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिस पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने सवाल उठाया है। अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करते हुए आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
क्षेत्राधिकारी सफीपुर ने बताया कि बीते 21 अप्रैल को सोशल मीडिया के माध्यम से आनंद मिश्रा पुत्र रामसेवक मिश्रा निवासी माखी ने विधायक बंबा लाल दिवाकर को धमकी दी थी। अतुल अग्निहोत्री ने माखी थाना में तहरीर देकर आईपीसी की धारा 300, 504, 506, 507 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया था।
मानसिक रूप से अस्वस्थ था
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान आनंद मिश्रा की लोकेशन दादर नगर हवेली निकली थी। बीते 26 अप्रैल को लखनऊ में आनंद मिश्रा ने आत्मदाह का प्रयास किया। आज 1 मई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच के दौरान पाया गया कि आनंद मिश्रा मानसिक रूप से अस्वस्थ था।
शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट किया
जिसमें उन्होंने कहा है कि सत्ता पक्ष के विधायक द्वारा उत्पीड़न के शिकार होने का दंश झेल रहे उन्नाव के युवा आनंद मिश्रा के मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास किया गया। जिसका आज निधन हो गया। निधन की खबर से वह स्तब्ध है। प्रशासन आनंद मिश्रा को न्याय देने की जगह उसकी मानसिक स्थिति पर ही सवाल उठा रहा है। जो दुखद और शर्मनाक है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक को धमकी के बाद सीएम आवास के निकट आत्मदाह करने का प्रयास, युवक की हुई मौत
यह भी पढ़ें: सीएम आवास पर आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक की मौत, सीओ ने बताया मौत का कारण
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भाजपा विधायक द्वारा उत्पीड़ित उन्नाव के आनंद मिश्रा ने मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था। उसकी मृत्यु दुखद है। इस मामले में हत्या के लिए जिसने भी मजबूर किया है। जिन्होंने पीड़ित की सुनवाई नहीं की है। उन सब के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए।
Updated on:
01 May 2023 11:47 pm
Published on:
01 May 2023 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
