26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Unnao Case : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, जहर खाने से हुई दोनों किशोरियों की मौत, परिजनों ने की CBI जांच की मांग

- उन्नाव में जहर खाने दो किशोरियों की मौत, तीसरी की हालत नाजुक- उन्नाव जिले के असोहा थाना क्षेत्र में अचेत मिली थीं तीनों लड़कियां

2 min read
Google source verification
photo_2021-02-18_18-54-51.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
उन्नाव. असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में एक खेत से दो नाबालिग लड़कियों के संदिग्ध हालत में शव मिलने से उन्नाव जिला फिर सुर्खियों में है। एक लड़की की हालत गंभीर है। तीनों खेत से चारा लेने गई थीं। तीसरी लड़की भी नाबालिग है। यह कानपुर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ रही है। जिन लड़कियों की मौत हुई है वह रिश्ते में बुआ-भतीजी हैं। दोनों लड़कियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है, जिसमें जहरीला पदार्थ खाने की पुष्टि हुई है। मौत से करीब 6 घंटे पहले खाना खाया था। उनके पेट में 100 से लेकर 80 ग्राम तक खाना मिला है। अब परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है। डीजीपी एचसी अवस्थी ने एडीजी जोन और आईजी से इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। घटना के खुलासे के लिए 10 टीमें गठित की गयी हैं। लड़कियों के परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पर परिवार को परेशान करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोग गांव में धरने पर बैठ गये। उधर, सपा और कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों ने कानून-व्यवस्था पर सरकार को घेरा।

ग्राम पंचायत पाठकपुर के मजरे बबुरहा में लगभग दोपहर बाद तीन बजे के करीब कोमल पुत्री संतोष पासी (16), काजल पुत्री सूरजपाल पासी (13), रोशनी पुत्री सूर्य बली (17) खेत से हरा चारा लेने गई थीं। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजन लड़कियों को खोजने के लिए निकले। परिजनों के मुताबिक, खेत में तीनों कपड़े से बंधी मरणासन्न हालत में मिलीं। इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असोहा ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। वहीं, रोशनी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर है। चिकित्सकों ने उसे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें : "उन्नाव महिलाओं के लिए नरक है..."

नेताओं ने सरकार को घेरा
घटना जानकारी मिलते ही सपा-बसपा और कांग्रेस के नेता समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। कांग्रेस यूपी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद सहित सभी विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है। नेताओं ने रोशनी को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के एम्स में इलाज कराने की मांग की है। क्योंकि वही घटना की एकमात्र गवाह है।

यह भी पढ़ें : उन्नाव की घटना पर पॉलिटिकल रिएक्शन, जानें- किसने क्या कहा

प्रियंका-राहुल ने भी सरकार को घेरा
प्रियंका गांधी ने फेसबुक पोस्ट के जरिये यूपी सरकार से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। तो वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट कर यूपी सरकार को घेरा है।

यह भी पढ़ें : उन्नाव की घटना पर ऋचा चड्ढा का ट्वीट, यहां महिलाओं के लिए नरक है...