
विदाई समारोह का वायरल फोटो
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लाइन हाजिर दरोगा के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें इंस्पेक्टर सहित कई दरोगा और सिपाही शामिल हुए। फोटो सेशन भी हुआ। अब विदाई समारोह का फोटो वायरल हो रहा है। इसे बीजेपी नेता की पिटाई से भी जोड़कर देखा जा रहा है और तमाम प्रकार के कमेंट आ रहे हैं।
पुरवा नगर पंचायत के बीजेपी से नामित सभासद राजेंद्र कुमार साहू शिकायती पत्र लेकर कोतवाली गए थे। क्षेत्र के दरोगा से उनकी बातचीत हुई। राजेंद्र कुमार साहू के अनुसार उन्होंने अपना परिचय दिया और समस्या रखी। तो दरोगा संतोष राय उनके साथ अभद्रता करने लगा और मारपीट की। मौके पर जमकर हंगामा भी हुआ।
एसपी ने दरोगा के खिलाफ की थी कार्रवाई
बीजेपी नेता के साथ अभद्रता और मारपीट की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और उन्होंने विरोध दर्ज कराया। बीजेपी नेताओं के विरोध को देखते हुए एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने दरोगा संतोष राय को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच सीओ सिटी को दे दी।
विदाई समारोह की फोटो वायरल
बीते 7 अप्रैल को लाइन हाजिर दरोगा संतोष राय के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कोतवाली परिसर में आयोजित विदाई समारोह में इंस्पेक्टर सहित कई दरोगा और सिपाही शामिल थे। जिन्होंने सब इंस्पेक्टर संतोष राय को फूल मालाओं से लाद दिया। विदाई समारोह का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर कमेंट भी आ रहे हैं।
Published on:
10 Apr 2023 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
