
उन्नाव: टावर से बैटरी चोरी में चार गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल से ले जा रहे थे बैटरी
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में टावर से बैटरी चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से बैटरी के साथ मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। पकड़े गए अभियुक्त एक ही थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। थाना पुलिस ने बताया कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना मांखी थाना क्षेत्र की है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि टावर से बैटरी चोरी की घटना सामने आ रही थी। थाना क्षेत्र के रऊकरना बाजार के पास चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार निकले। मोटरसाइकिल में चार बैटरियां लेकर जा रहे थे्। पूछताछ के दौरान चारों ने बताया कि बैटरी चोरी की है। जिन्हें टावर से चुराया गया है।
इन चोरों को पकड़ा गया
मांखी थाना अध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए चोरों में पिंटू पाल पुत्र रामकिशन, एवन पुत्र प्रभुपाल, अक्षय पुत्र राम आसरे निवासीगण रऊकरना मांखी, शिव विलास पुत्र रामबाबू निवासी हमीर देव मजरा मांखी शामिल है। जिनके पास से चोरी की चार बैटरी दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। सभी के खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है। पकड़ने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक राजपाल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
Published on:
10 Dec 2023 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
