
अपने कार्यालय में बैठे सांसद साक्षी महाराज
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि संजय सिंह ने ईडी को चुनौती दी थी कि मेरे खिलाफ कोई सबूत हो तो कार्रवाई करें। अब जब ईडी कार्रवाई कर रहा है तो इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहां से आ गए? कानून अपना काम कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में कानून का राज सर चढ़कर बोल रहा है। साक्षी महाराज ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब जब सरकार जाने वाली है तो लुभावने वादे करके राजस्थान की जनता को मूर्ख बनाना चाहते हैं। लेकिन जनता अपना निर्णय कर चुकी है।
साक्षी महाराज ने कहा कि बिहार में जिस तरह से जातिगत गणना हुई है। उस पर प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा है। यही स्थिति राजस्थान की है। अब जबकि वहां की कुर्सी जाने वाली है, तो झूठे वादे करके राजस्थान की जनता को मूर्ख बनाना चाहते हैं। लेकिन राजस्थान की जनता अपना निर्णय कर चुकी है। बीजेपी की सरकार भारी बहुमत से आ रही है।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा षडयंत्र करने वालों को बेनकाब करें, इस फिल्म को देखने की अपील की
विपक्ष प्रधानमंत्री को गाली देते नहीं थक रहा
साक्षी महाराज ने कहा कि हम राहुल गांधी को रावण नहीं कह रहे हैं। लेकिन विपक्ष की ओछी मानसिकता कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देते नहीं थक रहा है। हमारे लिए भारत राष्ट्र प्रथम है। हम भारत माता की जय, जय वंदे मातरम कहते हैं। पहली बार देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है। जिसने राष्ट्र को कहां से कहां पहुंचा दिया है। साक्षी महाराज अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
Published on:
10 Oct 2023 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
