2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने कहा आप सांसद संजय सिंह ने ईडी को चुनौती थी, अब…

साक्षी महाराज ने कहा कि संजय सिंह ने ईडी को चुनौती दी थी। अब ईडी सबूत मिलने पर संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहां से आ गए? राजस्थान चुनाव और जातिगत गणना पर भी उन्होंने बयान दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
आप सांसद संजय सिंह, राजस्थान विधानसभा चुनाव पर भी बोले

अपने कार्यालय में बैठे सांसद साक्षी महाराज

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि संजय सिंह ने ईडी को चुनौती दी थी कि मेरे खिलाफ कोई सबूत हो तो कार्रवाई करें। अब जब ईडी कार्रवाई कर रहा है तो इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहां से आ गए? कानून अपना काम कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में कानून का राज सर चढ़कर बोल रहा है। साक्षी महाराज ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब जब सरकार जाने वाली है तो लुभावने वादे करके राजस्थान की जनता को मूर्ख बनाना चाहते हैं। लेकिन जनता अपना निर्णय कर चुकी है।

साक्षी महाराज ने कहा कि बिहार में जिस तरह से जातिगत गणना हुई है। उस पर प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा है। यही स्थिति राजस्थान की है। अब जबकि वहां की कुर्सी जाने वाली है, तो झूठे वादे करके राजस्थान की जनता को मूर्ख बनाना चाहते हैं। लेकिन राजस्थान की जनता अपना निर्णय कर चुकी है। बीजेपी की सरकार भारी बहुमत से आ रही है।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा षडयंत्र करने वालों को बेनकाब करें, इस फिल्म को देखने की अपील की

विपक्ष प्रधानमंत्री को गाली देते नहीं थक रहा

साक्षी महाराज ने कहा कि हम राहुल गांधी को रावण नहीं कह रहे हैं। लेकिन विपक्ष की ओछी मानसिकता कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देते नहीं थक रहा है। हमारे लिए भारत राष्ट्र प्रथम है। हम भारत माता की जय, जय वंदे मातरम कहते हैं। पहली बार देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है। जिसने राष्ट्र को कहां से कहां पहुंचा दिया है। साक्षी महाराज अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।‌


बड़ी खबरें

View All

उन्नाव

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग