30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Unnao news: आज का दिन कांग्रेस के लिए खास, पटाखे फोड़े, मिठाइयां बाटी, बोले हिटलर शाही की हार

उन्नाव कांग्रेस ने आज जमकर पटाखे फोड़े, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को सुनाई गई सजा पर रोक लगा दी है। जिस पर कांग्रेसियों ने जश्न मनाया।

less than 1 minute read
Google source verification
Unnao news: आज का दिन कांग्रेस के लिए खास, पटाखे फोड़े, मिठाइयां बाटी, बोले हिटलर शाही की हार

Unnao news: आज का दिन कांग्रेस के लिए खास, पटाखे फोड़े, मिठाइयां बाटी, बोले हिटलर शाही की हार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आज कांग्रेसियों ने पटाखे फोड़े, मिठाईयां बाटी जमकर खुशियां मनाई, नारेबाजी की। सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता को बहाल करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश सुनते हैं कांग्रेश जनों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि यह अहंकार और हिटलर शाही की हार है। जिला कांग्रेस कार्यालय में बड़ी संख्या में कांग्रेसी जमा हुए।

गुजरात की लोअर कोर्ट और हाईकोर्ट में राहुल गांधी को सजा सुनाई थी। जिसके बाद लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता को समाप्त कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गई। जिला कांग्रेस कार्यालय में बड़ी संख्या में कांग्रेसी एकत्र हुए और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए।

यह भी पढ़ें: पुलिस लाइन आवास में मुख्य आरक्षी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, जानें मामला

सच की जीत हुई

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य यूसुफ फारुकी ने बताया कि यह सच की जीत है। राहुल गांधी लोकसभा में सवाल ना पूछ सके। इसलिए साजिश रची गई है। लेकिन सच की जीत हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगा दी है। इस मौके पर पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश शुक्ला, युवा अध्यक्ष सुयश बाजपेई, कमल तिवारी, अनवर खुर्शीद, सुरेंद्र कुशवाहा, पंकज गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।