18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Unnao news: बेजुबान कुत्ते को लोहे के रॉड से पीट कर मौत के घाट उतारा, मुकदमा दर्ज

उन्नाव में बेजुबान कुत्तों को मारने का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें दो-तीन युवक कुत्ते को मार रहे हैं। ऑर्गनाइजेशन की तरफ से थाना में शिकायती पत्र देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

2 min read
Google source verification
मुकदमा दर्ज

बेजुबान कुत्ते की पिटाई

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बेजुबान कुत्ते को कुछ युवकों ने लाठी और लोहे की रॉड से पीट-पीट कर मार डाला। कुत्ता दर्द से चीखता रहा, लेकिन हैवान बने युवकों को तरस नहीं आया। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिसे देखकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बेजुबान पशुओं के लिए काम करने वाली संस्था बेजुबान ऑर्गेनाइजेशन ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है। क्षेत्राधिकार नगर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

बेजुबान ऑर्गेनाइजेशन के मेंबर ने गंगा घाट कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया है कि 16 सितंबर की रात को एकलाख नगर निकट जाजमऊ में तीन युवक सड़क पर बेसहारा बैठे कुत्तों को बेरहमी से पीट रहे हैं। जिसमें एक की मौत हो गई है तथा दूसरा कुत्ता मरणासन्न है। जिसका उपचार चल रहा है।

बेजुबान पशुओं को मारना अपराध

किसी भी बेसहारा पशु की जान से मारने के लिए भारतीय कानून के अंतर्गत सजा का प्रावधान है। जिसके अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दोषी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। घटना का सीसीटीवी फुटेज के साथ चश्मदीद गवाह भी मौजूद है। जिनके नाम और मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं। शिखा तिवारी ने अपने शिकायती पत्र में ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: साक्षी महाराज ने कहा भगवान श्री कृष्ण ने नरेंद्र मोदी को दिए दर्शन, विपक्ष पर भी किया हमला

क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया

क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से सीसीटीवी फुटेज मिला है। जिसमें दो-तीन युवक कुत्ते को मार रहे हैं। बेजुबान ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से एप्लीकेशन दी गई है। एप्लीकेशन के आधार पर पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी। गंगा घाट थाना अध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।