12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: सभी बोर्ड के सभी विद्यालय बंद, इन कक्षाओं के बच्चों को मिलेगी छुट्टी, देखें डीएम का आदेश

DM ordered to close all schools up to class 5 उन्नाव में जिलाधिकारी ने नर्सरी से कक्षा 5 तक के सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है। यह आदेश सभी बोर्ड के मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लागू होगा। प्रबंधक और प्रधानाचार्य को कड़ाई से आदेश का पालन करने को कहा गया है।

2 min read
Google source verification
14 जनवरी तक कक्षा 5 तक के विद्यालय बंद

DM ordered to close all schools up to class 5 उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जिलाधिकारी ने कड़ाके की ठंड को देखते सभी प्रकार के बोर्ड से संचालित विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है। विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया है कि कड़ाई से आदेश का अनुपालन करें। जिले में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। घने कोहरे के साथ शीतलहर भी चल रही है। दिन भर धूप के दर्शन नहीं होते हैं। तापमान भी लगातार 7 डिग्री के आसपास बना हुआ है। ऐसे में छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही थी। जिलाधिकारी के आदेश के बाद इन बच्चों को राहत मिलेगी। ‌

यह भी पढ़ें: Public holiday: यूपी सरकार की 6 जनवरी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, सभी सरकारी कार्यालय कॉलेज रहेंगे बंद

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने अपने आदेश में कहा है कि जिले में शीतलहर, कड़ाके की ठंड और घना कोहरा है। जिसको देखते हुए जिले में संचालित समस्त बोर्ड के मान्यता प्राप्त नर्सरी से कक्षा 5 तक के विद्यालयों 14 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे। संबंधित विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य उक्त आदेश का पालन कड़ाई से करें। इसकी प्रतिलिपि मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी भेजी गई है

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भी शीतकालीन अवकाश

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से संबंध विद्यालयों में पहले ही 14 जनवरी तक के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल रही है। इसके पहले बीते 1 जनवरी से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को 14 जनवरी तक के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया था।

आंगनबाड़ी केंद्रों में भी 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश

अपने आदेश में जिलाधिकारी ने बताया था कि 31 दिसंबर 2014 से जिले के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में शीतकालीन अवकाश है। अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ही संचालित है। आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों से भी छोटे होते हैं। शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए आंगनवाड़ी के बच्चों को 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है। लेकिन आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को आंगनबाड़ी केंद्र संबंधित दस्तावेजों को पूरा करने का निर्देश दिया गया था। ‌