
शराब पीने से दो युवकों की मौत
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है। जिसे उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। घटना सोहरामऊ थाना क्षेत्र के बिचपरी गांव की है।
जहां बीते बुधवार को तीन श्रमिकों ने एक साथ शराब पी। घर में उन्हें उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई। यह देख परिवार के सदस्यों ने स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जिसमें 54 वर्षीय पृथ्वी पाल और उसका छोटा भाई 35 वर्षीय जयकरन और 55 वर्षीय हुलासी लोधी शामिल है। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को परिजन घर ले आए। जहां आज बृहस्पतिवार को एक बार फिर उल्टियां शुरू हो गई। देखते-देखते हुलासी और पृथ्वी पाल की मौत हो गई। जबकि जयकरण को निजी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तीनों ठेकेदार के माध्यम से रंगाई पुताई का काम करते थे।
एसडीम हसनगंज ने बताया
इस संबंध में बातचीत करने पर उप जिलाधिकारी हसनगंज ने बताया कि तीनों ने बीते बुधवार को अत्यधिक शराब पी ली थी। जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिसमें आज दो की मौत हो गई है। इधर सोहरामऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Published on:
07 Dec 2023 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
