
UP Police Recruitment Exam Unnao to Bareilly उत्तर प्रदेश पुलिस के उन्नाव से बरेली में पुलिस परीक्षा भर्ती परीक्षा देने जाने वालों के लिए विशेष सूचना दी गई है। उन्नाव पुलिस ने सभी अभ्यर्थियों को बताया है कि 29, 30 और 31 अगस्त को बरेली में आला हजरत उर्स का आयोजन प्रस्तावित है। इस दौरान यातायात डायवर्जन रहेगा। इसलिए समय से पहले केंद्र पर पहुंचने की का प्रयास करें। परीक्षा केंद्र पहुंचने में अधिक समय लगने की पूरी संभावना है। बरेली प्रशासन ने केंद्र के पास के होटल और धर्मशाला के विषय में भी जानकारी दी है। उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती परीक्षा की अगली तारीख 30 और 31 अगस्त है।
UP Police Recruitment Exam Unnao to Bareilly उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस के लिए सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा का सेंटर बरेली में भी पड़ा है। जिसमें उन्नाव से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिनके लिए उन्नाव पुलिस ने सूचना जारी की है। उन्नाव पुलिस ने इस संबंध में बताया है कि 29, 30 व 31 अगस्त को आला हजरत उर्स का आयोजन प्रस्तावित है। जिसमें देश-विदेश से लाखों की संख्या में अनुयायी के शामिल होने की संभावना है। इसी दौरान 30, 31 अगस्त को पुलिस पद की सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा है।
UP Police Recruitment Exam Unnao to Bareilly उन्नाव पुलिस ने बताया कि दोनों आयोजन की तिथियां एक होने के कारण अभ्यार्थियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। उर्स के कारण बरेली में यातायात डायवर्जन रहेगा। जिसके कारण अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पहुंचने में अतिरिक्त समय लगेगा। इसलिए समय से बरेली पहुंच जाए और जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों को रोकने के लिए केंद्र के पास के होटल चिन्हित किए हैं। जिनमें रुकने की व्यवस्था है। बरेली पुलिस ने परीक्षा केंद्रों और उनके पास रुकने की व्यवस्थाओं के विषय में भी जानकारी दी है। जिनमें होटल और धर्मशाला भी शामिल है।
Updated on:
27 Aug 2024 06:36 am
Published on:
26 Aug 2024 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
