19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Police Exam देने आया युवक OYO में मिला, 56 सेकेंड का VIDEO वायरल

UP Police Exam देने आये युवक को पुलिस ने होटल में पकड़ा है। पुलिस ने कानपुर के कल्याणपुर में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा करते हुए एक नाबालिग लड़की समेत 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। 

less than 1 minute read
Google source verification
Kalyanpur Police Station

UP Police Exam देने आये एक युवक को कानपुर पुलिस ने कल्याणपुर के ब्लू स्काई होटल से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार महिलाओं को पकड़ा है। मोहल्लेवासियों ने होटल में सेक्स रैकेट चलने की शिकायत की थी, जिस पर पुलिस ने ये कार्रवाई की। होटल का मैनेजर फरार है।

होटल OYO नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। युवक ने होटल को ऑनलाइन बुक किया था। UP Police Exam देने के बाद वो होटल पंहुचा। उसने बताया कि वो होटल को ऑनलाइन बुक किया था। होटल का मैनेजर बाहर से आई महिलाओं को अपने ग्राहकों के लिए बुलाता था।  

पुलिस ने क्या कहा?

ACP अभिषेक पांडेय ने बताया “मोहल्लेवासियों की शिकायत के आधार पर होटल में छापा मारा गया। होटल से एक युवक, एक नाबालिग लड़की और चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। कल्याणपुर की इस घटना ने अन्य होटल पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पिछले 6 महीने में पुलिस ने ऐसे मामलों में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गयी है। होटल के मैनेजर कि तलाश जारी है।

UP Police Exam देने आया था युवक 

गिरफ्तार युवक ने बताया कि उसने होटल ऑनलाइन बुक किया था। जैसे ही वो कमरे में गया होटल के मैनेजर ने कमरे में लड़की भेज दी। नाबालिग लड़की ने बताया की होटल के मैनेजर ने काम देने के लिए यहां बुलाया था। वो पहली बार होटल आई थी।

यह भी पढ़ें: UP Police Exam 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन 8 लोगों पर FIR दर्ज, 2 पीएसी जवान समेत 10 गिरफ्तार