7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Airlines News: खराब मौसम ने बिगाड़ा विमानों का संचालन, दुबई-काठमांडू फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग

Airlines News: खराब मौसम के कारण दुबई से काठमांडू जा रहे विमान की आपातकालीन लैंडिंग, यात्री हुए परेशान।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Sep 29, 2024

lucknow emergency landing

lucknow emergency landing

Airlines News: शनिवार को खराब मौसम के चलते दुबई से नेपाल के काठमांडू जा रहे फ्लाइट (एफजेड-1133) की सुरक्षित लैंडिंग नहीं हो सकी। विमान कई बार एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाने के बाद चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, लखनऊ की ओर डायवर्ट किया गया। लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर विमान को आपातकालीन स्थिति में लैंड कराया गया। मौसम ठीक होने के बाद करीब तीन घंटे बाद विमान को फिर से काठमांडू के लिए रवाना किया गया।

दुबई-काठमांडू विमान की आपातकालीन लैंडिंग

शनिवार की सुबह 02:29 बजे दुबई एयरलाइंस की फ्लाइट (एफजेड-1133) दुबई से यात्रियों को लेकर नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए रवाना हुई थी। फ्लाइट तय समय पर काठमांडू एयरपोर्ट पहुंच गई थी, लेकिन खराब मौसम के कारण विमान की लैंडिंग नहीं हो सकी। इसके बाद फ्लाइट को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया, जहां उसे आपातकालीन रूप से लैंड कराया गया। तीन घंटे तक लखनऊ में रुकने के बाद मौसम में सुधार हुआ और विमान ने फिर से काठमांडू के लिए उड़ान भरी। यात्रियों को इस दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षित रखा गया।

यह भी पढ़ें: ट्रेन अपडेट: काठगोदाम समेत कई ट्रेनों का बदला मार्ग, जानिए नया टाइम टेबल

अन्य फ्लाइट्स भी प्रभावित

खराब मौसम का असर सिर्फ दुबई से काठमांडू जा रही फ्लाइट पर ही नहीं पड़ा, बल्कि कई अन्य फ्लाइट्स भी प्रभावित हुईं। लखनऊ से काठमांडू जाने वाली थाई एयरवेज की फ्लाइट (टीजी-309) अपने निर्धारित समय 01:30 बजे के बजाय दो घंटे बाद 03:50 बजे उड़ान भर सकी। इसके अलावा, मुंबई से आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (6ई-5264) भी अपने तय समय 02:15 बजे के बजाय 04:06 बजे लैंड कर सकी। चंडीगढ़ से आने वाली उड़ान निर्धारित समय 07:55 बजे की जगह 10:11 बजे पहुँची, जबकि दिल्ली से आने वाली इंडिगो फ्लाइट (6ई-2283) भी अपने तय समय 12:00 बजे के बजाय 12:46 बजे लखनऊ पहुंची।

यह भी पढ़ें: UP Rain Alert: यूपी में बारिश का कहर, आठ लोगों की मौत, सुल्तानपुर और सीतापुर में तबाही

मौसम बना हवाई यात्रा में बाधा

मौसम की अनिश्चितताओं का सीधा प्रभाव हवाई यात्रा पर पड़ा। काठमांडू के आस-पास खराब मौसम के कारण विमानों को सुरक्षित लैंडिंग में मुश्किलें आईं, जिसकी वजह से उड़ानों को अन्य हवाईअड्डों पर डायवर्ट किया गया। यात्रियों को इन उड़ानों में देरी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, ऐसे हालात अगले कुछ दिनों तक बने रह सकते हैं। खराब मौसम के चलते हवाई यात्रा में देरी और डायवर्जन की संभावना बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें: UP Rain: बारिश का कहर जारी, 12 और लोगों की मौत, सीएम योगी ने प्रभावित परिवारों को 4-4 लाख रुपये की सहायता का ऐलान

विमानन कंपनियों की सतर्कता और यात्रियों की सुरक्षा

सभी विमानन कंपनियों ने खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए। फ्लाइट्स की लैंडिंग को अन्य सुरक्षित हवाईअड्डों पर डायवर्ट किया गया और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। एयरलाइंस और हवाई अड्डों ने मौसम संबंधी चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को असुविधा से बचाने के उपाय किए।
--