scriptBabu Ali donated 1 bigha land for Bajrang Bali temple in up | शाहजहांपुर : बाबू अली ने हनुमान मंदिर के लिए दान की जमीन, जानें पूरा मामला | Patrika News

शाहजहांपुर : बाबू अली ने हनुमान मंदिर के लिए दान की जमीन, जानें पूरा मामला

locationशाहजहांपुरPublished: Oct 13, 2022 02:00:01 pm

Submitted by:

Anand Shukla

शाहजहांपुर के अस्मत उल्ला खां उर्फ बाबू अली ने अपनी 1 बीघा जमीन मंदिर के नाम दान कर दी है। जहां पर हनुमान जी का मंदिर बनेगा ।

Babu ali khan donated 1 bigha land
बाबू अली खां ने अपनी 1 बीघा जमीन मंदिर के नाम दान कर दी

शाहजहांपुर के रहने वाले अस्मत उल्ला खां उर्फ बाबू अली ने अपनी एक बीघा जमीन को हनुमान मंदिर के लिए दान कर दी है । हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए बाबू अली ने अपनी श्वेच्छा से जमीन को प्रशासन के नाम कर दिया है । जहां पर अब हनुमान मंदिर का स्थानांतरण किया जाएगा जो कि पहले नेशनल हाइवे राजमार्ग में आ रहा था ।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.