25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौधरी चरण सिंह के संघर्षों को बर्बाद करने पर तुली बीजेपी : योगेश चंद्र यादव

समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन प्रयागराज में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 119वीं जयंती किसान दिवस के रूप मनाया गया । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव जी ने चौधरी चरण सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यालय पर उपस्थिति सैकड़ों कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा की चौधरी चरण सिंह ने हमेशा किसानों की लड़ाई लड़ी और किसानों को उनका अधिकार दिलाने में सबसे बड़ा योगदान दिया और वो किसानों के सबसे बड़े पैरोकार थे ।

less than 1 minute read
Google source verification
चौधरी चरण सिंह के संघर्षों को बर्बाद करने पर तुली बीजेपी : योगेश चंद्र यादव

चौधरी चरण सिंह के संघर्षों को बर्बाद करने पर तुली बीजेपी : योगेश चंद्र यादव

प्रयागराज : समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन प्रयागराज में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 119वीं जयंती किसान दिवस के रूप मनाया गया । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव जी ने चौधरी चरण सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यालय पर उपस्थिति सैकड़ों कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित किया।

इस दौरान उन्होंने कहा की चौधरी चरण सिंह ने हमेशा किसानों की लड़ाई लड़ी और किसानों को उनका अधिकार दिलाने में सबसे बड़ा योगदान दिया और वो किसानों के सबसे बड़े पैरोकार थे ।

यह भी पढ़ें : Trend कर रहा है पीएम मोदी का इलाहाबादी तोहफा, तीस घंटे में बना यह शॉल

सपा जिलाध्यक्ष ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की चौधरी चरण सिंह जी के किये गए संघर्षों को बीजेपी बर्बाद करने पर तुली हुई है। यदि आज चौधरी जी होते तो किसानों पर लगातार हो रहे अत्याचार से बड़े दुखी होते , बीजेपी के इस अत्याचार से उनकी आत्मा को बहुत कष्ट पहुंच रहा होगा ।

योगेश यादव ने कहा की समाजवादी पार्टी चौधरी जी के विचारों को मानने वाली पार्टी है और 2022 में सपा सरकार बनते किसानों को सबसे पहले राहत देने का काम होगा।

यह भी पढ़ें : शहीद जवान नंद लाल यादव की पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

इस मौके पर जिला महासचिव संदीप पटेल , बाबू गुलाब चंद्र , पार्षद अमर जीत यादव , नाटे चौधरी , छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव विकास यादव, विजय मुन्ना आदि लोग उपस्थित रहे। सभी ने चौधरी जी को याद करते हुए श्रधंजलि अर्पित की। समाजवादी नेताओं ने याद किया