12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाइप में शव मिलने की घटना का खुलासा: खेल कूद कर बड़े हुए तीन दोस्तों ने की हत्या, पैसे के लालच में की घटना

Friends killed BJP leader brother उन्नाव में पाइप के अंदर मिले शव का खुलासा कर दिया गया है। साथ खेल कर बड़े हुए दोस्तों ने मिलकर हत्या की और शव को पाइप के अंदर छुपा दिया।

2 min read
Google source verification
घटना की जानकारी देते क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ (फोटो सोर्स उन्नाव पुलिस)

फोटो सोर्स उन्नाव पुलिस

Friends Killed BJP Leader Brother उन्नाव में भाजपा नेता के भाई की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है। पैसे के लालच में तीन दोस्तों ने मिलकर चौथे की हत्या कर दी। सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं और रोज बैठकर एक साथ बीयर पीते थे। क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ ने बताया कि सर्विलांस, एसओजी और स्थानीय थाना पुलिस के संयुक्त प्रयास से यह सफलता मिली है। शुरुआत में हत्यारोपी घटना से इनकार करते रहे। लेकिन चारों की लोकेशन घटना वाले दिन एक साथ मिलने से यह पक्का हो गया कि आरोपी झूठ बोल रहे हैं। सख्ती से पूछताछ करने पर चारों ने हत्या की बात कबूल कर ली। मामला बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की रैली: लखनऊ, फतेहपुर, रायबरेली, कानपुर से संबंधित वाहनों के लिए जारी की गई एडवाइजरी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरईपुरा निवासी अंकित पटेल का शव गंगा एक्सप्रेसवे के पास जल निकासी के लिए रखे गए पाइप में छुपा हुआ मिला। शव से बदबू उठने के बाद लोगों को इस बात की जानकारी हुई थी। पुलिस ने शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम कराया और खुलासे के लिए टीम गठित की गई। ‌

तीन दोस्तों ने की हत्या

क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ ने बताया कि एसओजी, सर्विलांस और बेहटा मुजावर थाना पुलिस के संयुक्त प्रयास से तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनमें गांव के ही अमित, मोहित और अभिषेक पटेल शामिल है। जो साथ में खेल कूद कर बड़े हुए हैं। रोज शाम को साथ बैठकर बियर पीते थे। कॉल डिटेल में अंतिम कॉल अभिषेक पटेल के साथ पाएगी। लेकिन अभिषेक ने इनकार किया कि वह साथ में नहीं गया था। जबकि कॉल डिटेल में चारों की लोकेशन एक जगह पाई गई। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने घटना करना कबूल किया।

26 लाख के लिए की गई हत्या

सीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभिषेक ने बताया कि शराब पीने के दौरान अंकित ने बताया कि उसके अकाउंट में 26 लाख रुपए हैं। इसके बाद मोहित ने 26 लाख रुपए हड़पने की योजना बनाई। अभिषेक का एटीएम कार्ड भी धोखे से ले लिया। 18 मई को हत्या की योजना बनाई। चारों अभियुक्त एक साथ थे। लेकिन घटना नहीं हो पाई। एक बार फिर 23 मई को घटना करने की योजना बनाई।

23 मई को मिली सफलता

सीओ ने बताया कि 23 मई को मोहित के लखनऊ में होने के कारण घटना को करने में काफी इंतजार करना पड़ा। इस दौरान सभी ने काफी शराब पी ली। लोहे के राड से हत्या करके शव को एक्सप्रेसवे के पाइप में छुपा दिया। मोहित के घर से एटीएम बरामद कर लिया है। अमित ने मोबाइल मृतक अंकित पटेल के घर के सामने स्थित तालाब में फेंक दिया था। उससे भी बरामद कर लिया गया।‌ सभी खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।