
भाजपा प्रत्याशी कीर्ति वर्धन सिंह सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा
Lok sabha election 2024: जिले में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बीजेपी और सपा प्रत्याशी पर केस दर्ज किया गया है। भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह ने बिना अनुमति जनसभा की। जबकि सपा प्रत्याशी के पक्ष में बिना अनुमति के विज्ञापन और जनसभा के मामले में मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति ने संज्ञान लेते हुये कार्रवाई की है।
Lok sabha election 2024: गोंडा जिले के छपिया थाने में बीजेपी प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह के खिलाफ एफएसटी गौरा के प्रभारी दिनेश कुमार की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक बीजेपी प्रत्याशी ने मसकनवा फार्म हाउस पर बीती तीन अप्रैल को दोपहर बिना अनुमति के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की बैठक की थी। इस मामले में धारा 188 और 171 एच के अंतर्गत इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रेया वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें बीते 7 अप्रैल को मेहनौन विधान सभा के ग्राम राजापुर रतवागाढ़ा में बिना अनुमति के जनसभा की गई थी। इसके लिए मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति से कोई अनुमति नहीं ली गई है। इस मामले में एफएसटी प्रभारी उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जावेद आलम की शिकायत पर धानेपुर थाने में केस दर्ज किया गया।
Published on:
11 Apr 2024 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
