2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“मैं आपके सांसद रवि किशन की बेटी हूं”, मां अपर्णा ठाकुर के बाद योगी से बोलीं शिनोवा

Ravi Kishan News: BJP सांसद और अभिनेता रवि किशन को अपना पिता बताने वाली शिनोवा ने एक वीडियो जारी किया है। उसका कहना है कि अपनी मां के साथ जल्द ही सारे सबूतों के साथ सामने आएगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Apr 17, 2024

I am the daughter of your MP Ravi Kishan Shinova said to Yogi

Ravi Kishan News: गोरखपुर से भाजपा सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। अपर्णा ठाकुर नाम की महिला का दावा है कि वह रवि किशन की पत्नी है। दोनों ने 28 साल पहले शादी की थी। रवि किशन और उसकी एक बेटी है, जिसका नाम शिनोवा है। अब शिनोवा ने सोशल मीडिया पर सीएम योगी के नाम एक वीडियो जारी किया है।

मैं आपको अपना सच बताना चाहती हूं: शिनोवा

वीडियो में शिनोवा कह रही है, “आदरणीय श्री योगी जी, नमस्कार। मेरा नाम शिनोवा है और मैं आपके सांसद रवि किशन की बेटी हूं। मैं आपसे विनती करना चाहती हूं कि आप मुझे और मेरी मां को थोड़ा समय दीजिए। मैं आपको अपना सच बताना चाहती हूं, सबूतों के साथ और उसके बाद जो आपको सही लगे आप न्याय दीजिए। शुक्रिया।”

शिनावो की मां ने रवि किशन को बताया पति

बता दें कि शिनोवा की मां अपर्णा ने सोमवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था। इसमें अपर्ण ने खुद को रवि किशन की पत्नी और शिनोवा को बेटी बताया। उसका कहना था कि वह अपनी बेटी को हक दिलाना चाहती है। उसने ये भी दावा किया कि वह रवि किशन के संपर्क में हैं, लेकिन रवि किशन कोई जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते। इसके बाद शिनोवा ने भी कई दावे किए था। कहा था कि जब वो 15 साल की थी तो उसे पता चला कि रवि किशन उसके पिता हैं।

यह भी पढ़ें:रामलला के 'सूर्य तिलक' पर भावुक हुए PM मोदी, देशवासियों को दी शुभकामनाएं

मैं पहले रविकिशन को चाचू बुलाती थी: शिनोवा

शिनोवा ने कहा, “मैं पहले रविकिशन को चाचू बुलाती थी। वो घर पर आते रहते थे और बर्थडे पर भी आते थे। रवि किशन ने कभी मुझे और मेरी मां को समय नहीं दिया। हम रवि किशन के साथ समय बिताना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी हमारे लिए समय नहीं निकाला।"