22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माघ मेले का काम अधूरा, तय अवधि में कैसे होगा काम पूरा, 14 जनवरी को है पहला स्नान

माघ मेला-2022 की शुरुआत 14 जनवरी मकर संक्रांति के प्रथम स्नान पर आस्था की डुबकी लगाने के साथ हो जाएगा। कल्पवासियों का तंम्बू लग जाएंगे लेकिन कल्पवासियों के स्वगात के लिए माघ मेले की तैयारी अभी अधूरी है। तय समय सीमा के आधार पर तैयारी आधी हुई है। मेला क्षेत्र में आधी दो पांटून पुल बने हैं और बाकी के तीन पुलों को बनाना बाकी है। इसके साथ ही सेक्टरों का बटवारा न होने से भूमि आवंटन का काम प्रभावित हो रहा है। माघ मेला क्षेत्र में अभी तक रास्तों में चकर्ड प्लेट बिछने का काम अधूरा है।

2 min read
Google source verification

image

Sumit Yadav

Dec 28, 2021

माघ मेले का काम अधूरा, तय अवधि में कैसे होगा काम पूरा, 14 जनवरी को है पहला स्नान

माघ मेले का काम अधूरा, तय अवधि में कैसे होगा काम पूरा, 14 जनवरी को है पहला स्नान

प्रयागराज: माघ मेला-2022 की शुरुआत 14 जनवरी मकर संक्रांति के प्रथम स्नान पर आस्था की डुबकी लगाने के साथ हो जाएगा। कल्पवासियों का तंम्बू लग जाएंगे लेकिन कल्पवासियों के स्वगात के लिए माघ मेले की तैयारी अभी अधूरी है। तय समय सीमा के आधार पर तैयारी आधी हुई है। मेला क्षेत्र में आधी दो पांटून पुल बने हैं और बाकी के तीन पुलों को बनाना बाकी है। इसके साथ ही सेक्टरों का बटवारा न होने से भूमि आवंटन का काम प्रभावित हो रहा है। माघ मेला क्षेत्र में अभी तक रास्तों में चकर्ड प्लेट बिछने का काम अधूरा है। तय समय सीमा पर काम न पूरे होने से एक तरह जहां संतों में आक्रोश है तो वहीं तीर्थपुरोहित शासन पर नाराज है। माघ मेले के शुरू होने में मात्र 18 दिन शेष है।

सीएम ने दिए थे 25 दिसंबर तक काम पूरा होने का निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम के निरीक्षण लिए दौरे पर आए थे, तभी माघ मेला अधिकारियों के साथ बैठक की और 25 दिसंबर तक काम पूरा करने का निर्देश दिया था। 25 दिसंबर 28 दिसंबर हो गया लेकिन माघ मेला का काम आधा भी नहीं हो सका पूरा। वहीं दूसरी ओर मेला अधिकारी ने कहा कि 31 दिसंबर तक काम लगभग पूरा हो जाएगा जिसकी रिपोर्ट मालायुक्त हो भेज दी गई है।

यह भी पढ़ें: दो लाख टीकाकरण का डोज पहुंचा प्रयागराज, किशोरों को लगेगा पहली डोज, तैयारी पूरी

सेक्टरों का काम अधूरा

माघ मेले की तैयारी अधूरी होने से माघ मेले की रौनक धुंधली है। सेक्टरों का बटवारा न होने की वजह से तम्बुओं के शहर को बसने में देरी लग रही है। सेक्टरों का काम पूरा न होने से अभी तक न तो पाइप लाइन का काम हुआ है न तो बिजली का काम हुआ है और न ही रास्तों में चकर्ड प्लेट बिछ पाए हैं। पानी और शौचालय के लिए नगर निगम टीम भी व्यवस्था में कमजोर साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें: अतीक की पत्नी ने सरकार पर बोला हमला, मुख्यमंत्री के भूमिपूजन को बताया चुनावी स्टंट

मंडलायुक्त ने दिया चेतवानी

मंडलायुक्त ने सोमवार को मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया इसके बाद मेला अधिकारी और मुख्य अभियंता को चेतावनी पत्र देते हुए कहा कि मेला क्षेत्र के कार्यों तेजी लाए जाए। माघ मेले क्षेत्रों के प्रमुख मार्गों का कार्य जल्दी पूरा किया जाए। मेला बसने में दिक्कतें आने लगी है। मंडलायुक्त ने कहा कि अधूरे काम पूरे नहीं हुए तो जिम्मेदारी अधिकारियों पर होगी कार्रवाई।