3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी को मुफ़्ती मोहम्मद जाहिद ने दिया चैलेंज, बोले- सरकार मदरसों पर कारवाई करेंगी तो बगावत होकर रहेगी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के थेयोलॉजी डिपार्टमेंट के पूर्व विभागाध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद जाहिद ने अवैध मदरसें सर्वें को लेकर सीएम योगी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर यूपी में मदरसों पर सरकार कारवाई की तो देश का मुसलमान चुप नहीं रहेगा बगावत करेगा ।

2 min read
Google source verification
Mohammad Jahid

मुफ्ती मोहम्मद जाहिद

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में अवैध रूप से संचालित मदरसों का सर्वे किया जा रहा है । इसी कड़ी में अलीगढ़ जिले में 103 मदरसे अवैध रूप से संचालित होते पाए गए। जिसकी रिपोर्ट जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के द्वारा शासन को भेज दी गई है। जिला अधिकारी के द्वारा गैर तरीके से चलाए जा रहे मदरसों को लेकर भेजी गई रिपोर्ट के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के थेयोलॉजी डिपार्टमेंट के पूर्व विभागाध्यक्ष मुफ़्ती मोहम्मद ज़ाहिद ने मदरसों पर हो रही कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है ।

अवैध मदरसों पर हो रही कार्रवाई को लेकर मुफ़्ती मोहम्मद ज़ाहिद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चैलेंज देते हुए चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर मदरसों पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कार्रवाई की गई तो इसके बाद सीधे आर -पार की बगावत होगी।

यह भी पढ़ें : मथुरा के इस गांव की महिलायें श्राप के डर से नहीं रखती करवा चौथ का व्रत, जानें इसके पीछे की वजह

सीएम योगी जबरदस्ती महाराज बने हुए हैं : मुफ़्ती मोहम्मद ज़ाहिद
मुफ्ती मोहम्मद जाहिद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम योगी को पहले आगे आ करके खुद ये कहना चाहिए कि वह जबरदस्ती महाराज बने हुए हैं । ग़रीब लोग मदरसे चलाते हैं। चंदा एकत्रित कर के मदरसों का संचालन किया जाता है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार को चाहिए कि मदरसों के रजिस्ट्रेशन को खोला जाए। उनको पैसे दिए जाएं लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। अगर मदरसों पर कोई कार्यवाही सरकार करती है तो देश में बग़ावत होकर रहेगी।

मदरसों का सर्वे करा रही है योगी सरकार
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में मदरसों का कायाकल्प बदलने के लिए काफी सजग है । योगी सरकार मदरसों को आधुनिक रूप में बदलना चाहती है जिसे लेकर अवैध मदरसों को सर्वें किया जा रहा है । मदरसे का सर्वे करने का मकसद प्रदेश के सभी जिलों में कितने अवैध रूप से मदरसें चल रहे हैं । इसके अलावा कितने बच्चें पढ़ रहे हैं और मदरसों को चलाने के लिए कहां से रूपये आ रहे हैं इनका स्त्रोत क्या है ?


यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर : बाबू अली ने हनुमान मंदिर के लिए दान की जमीन, जानें पूरा मामला
फिलहाल यूपी में मदरसों के सर्वें को पूरा कर लिया गया है और सभी जिलाधिकारियों द्वारा प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी गई है । अब आगे देखना होगा कि प्रशासन इन अवैध मदरसों के खिलाफ क्या फैसला लेता है ? या आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा ।