सीएम योगी को मुफ़्ती मोहम्मद जाहिद ने दिया चैलेंज, बोले- सरकार मदरसों पर कारवाई करेंगी तो बगावत होकर रहेगी
अलीगढ़Published: Oct 13, 2022 03:20:10 pm
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के थेयोलॉजी डिपार्टमेंट के पूर्व विभागाध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद जाहिद ने अवैध मदरसें सर्वें को लेकर सीएम योगी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर यूपी में मदरसों पर सरकार कारवाई की तो देश का मुसलमान चुप नहीं रहेगा बगावत करेगा ।


मुफ्ती मोहम्मद जाहिद
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में अवैध रूप से संचालित मदरसों का सर्वे किया जा रहा है । इसी कड़ी में अलीगढ़ जिले में 103 मदरसे अवैध रूप से संचालित होते पाए गए। जिसकी रिपोर्ट जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के द्वारा शासन को भेज दी गई है। जिला अधिकारी के द्वारा गैर तरीके से चलाए जा रहे मदरसों को लेकर भेजी गई रिपोर्ट के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के थेयोलॉजी डिपार्टमेंट के पूर्व विभागाध्यक्ष मुफ़्ती मोहम्मद ज़ाहिद ने मदरसों पर हो रही कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है ।