5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Navratri : सहारनपुर में कुट्टू खाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की हालत बिगड़ी

Navratri : रात के समय परिवार ने कुट्टू की रोटियां बनाई। इन्हे खाकर परिवार के एक बुजुर्ग और तीन बच्चों की हालत बिगड़ गई।

less than 1 minute read
Google source verification
saharanpur

अस्पताल में भर्ती परिवार के सदस्य

Navratri : नवरात्रि पर्व में कुट्टू के आटे की जमकर बिक्री हो रही है। सहारनपुर में कुट्टू का आटा खाने से एक ही परिवार के चार लोगों की हालत बिगड़ गई। इन्हे अस्पताल भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों का कहना है कि फूड प्वाइजनिंग होने की वजह से हालत बिगड़ी है।

सहारनपुर के कुट्टू के आटे का देहरादून तक कहर

सहारनपुर के कुट्टू के आटे ने हरियाणा से लेकर देहरादून तक कहर बरपा रखा है। दो दिन पहले सहारनपुर से सप्लाई हुआ कुट्टू का आटा खाकर देहरादून में कई लोगों की हालत बिगड़ गई थी। इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने देहरादून से लेकर सहारनपुर तक अभियान चलाया और आशंकित रूप से जहरीले कुट्टू के आटे को जब्त करने का दावा दिया लेकिन अब एक बार फिर से कुट्टू का आटा खाने से एक ही परिवार के चार लोगों की हालत बिगड़ गई।

रात में परिवार कुट्टू का आटा खरीदा और बनाई रोटियां

घटना थाना तीतरों क्षेत्र के गांव कोलागड़ी की है। इस गांव के रहने वाले परिवार के बुजुर्ग और तीन बच्चों की हालत बिगड़ गई। परिवार की महिला ने बताया कि रात में उन्होंने कुट्टू के आटे की रोटियां पकौड़ी और आलू की सब्जी बनाई थी। कुट्टू की रोटी खाने के बाद परिवार के सदस्यों की हालत बिगड़ गई। कुट्टू की रोटियां खाते ही बच्चे बेहोशी की हालत में चले गए। सुबह आंखे खुली तो उल्टियां लग गई। इसके बाद आनन-फानन में सभी को अस्पताल लाया गया।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में धमाके के साथ फटे गैस सिलेंडर ने फाड़ दी घर की छत