22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडिया में पोर्न फिल्म देखना गैर कानूनी है? मुकदमा दर्ज की धमकी देकर 50 लाख की वसूली, चार गिरफ्तार

Recovery of name for watching porn movie कानपुर में मोबाइल पर पोर्न फिल्म देखने की कीमत वसूल की गई है। बताया गया कि देश में देखने पर प्रतिबंध है। शिकायत मिलने के बाद हुई जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। करीब 50 लाख रुपए की वसूली हो चुकी है।

2 min read
Google source verification
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो सोर्स- 'X' पुलिस कमिश्नर कानपुर)

फोटो सोर्स- 'X' पुलिस कमिश्नर कानपुर

Recovery of name for watching porn movie कानपुर पुलिस में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके ऊपर आरोप है कि पोर्न वीडियो देखने वालों को धमकी देकर लाखों रुपए की वसूली की गई है। क्राइम ब्रांच के फर्जी अधिकारी बनकर बताया जाता था कि इस तरह की अश्लील वीडियो देखना भारत में गैरकानूनी है। सरकार ने ऐसी फिल्मों पर बैन लगा दिया। अब तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इतना सुनते ही सामने वाला डर जाते था और साइबर क्राइम करने वालों के जाल में फंसकर लाखों रुपए लुटा देते थे। इसी क्रम में शिकायत मिलने पर पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा है। दो फरार है। जिसमें मास्टरमाइंड आठवीं पास है। मामला कानपुर साइबर क्राइम थाना का है।

यह भी पढ़ें: आईटीआई का विबर्म और टीथर ड्रोन: लगाया गया हाई विजिबिलिटी कैमरा, सेना के लिए उपयोगी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें शिवम वर्मा पुत्र रामकिशन निवासी छतुरवा बराईगढ़, हाल पता केडीए कॉलोनी सागर‌पुरी चौराहा गोपेश्वर गेस्ट हाउस नौबस्ता, अंकित दीक्षित पुत्र उमेश चंद्र दीक्षित निवासी एम ब्लॉक किदवई नगर, बाबू पुरवा कानपुर नगर, गौरव सचान पुत्र संजय सचान निवासी दीनदयाल पुरम गल्ला मंडी थाना सेन पश्चिम पारा कानपुर नगर, कासान रायीन पुत्र लाइक अहमद निवासी ओ-ब्लॉक किदवई नगर कानपुर शामिल है।

एक एलएलबी का छात्र

डीसीपी क्राइम एसएम कासिम आबिदी के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त एक जगह बैठकर फोन के माध्यम से लोगों को अपना शिकार बनाते थे। खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते थे। जिनका मास्टरमाइंड शिवम वर्मा है। जो आठवीं पास है। जबकि गौरव एलएलबी सेकंड ईयर और कासान कक्षा छह पास कर चुका है।

66 शिकायतें मिली

अब तक पोर्टल पर 66 शिकायतें मिली हैं। एक अनुमान के मुताबिक 50 लाख रुपए की वसूली हो चुकी है। साइबर क्राइम की विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि जिन नंबरों से फोन किया जाता है। उनका हॉट स्पॉट कानपुर शहर के अंदर है। बनाई गई टीम ने चार को गिरफ्तार किया है। जिनमें शिवम वर्मा, अंकित दीक्षित, गौरव सचान, कासान रायीन शामिल है। जबकि अमन और राहुल फरार हैं। बताया गया कि अमन और राहुल फोन करके लोगों को धमकी देते थे और उन्हें अपने जाल में फंसा लेते थे।

क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर करते थे बात

अपना परिचय क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता कर करते थे। कहते थे कि देश में पोर्न साइट बैन है। जिसको तुम लोग देखते हो। तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी भी हो सकती है। क्योंकि आप लोगों ने पहली बार यह गलती की है। इसलिए छोड़ दूंगा। लेकिन इसकी कीमत देनी पड़ेगी। सामने वाला भी बचने के लिए रुपए देने को तैयार हो जाता था। बैंक अकाउंट नंबर, यूपी आई आदि के माध्यम से रुपए ट्रांसफर करवाया जाता था।

यह सामग्री बरामद हुई

पुलिस को मौके से एक फिनो बैंक पेमेंट मिनी एटीएम डिवाइस, तीन बायोमेट्रिक मशीन, 7 एयरटेल 5G फ्री एक्टीवेटेड सिम कार्ड, एक वोडाफोन फ्री एक्टीवेटेड सिम, 12 फिनो बैंक डेबिट कार्ड, एयरटेल के 95 5G सिम कार्ड, 38 फिनो बैंक अकाउंट कोंबो किट, एक एयरटेल पेमेंट बैंक किट, पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।