24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

400 करोड़ से होगा प्रयागराज जंक्शन का आधुनिकीकरण, संगमनगरी आने का होगा एहसास

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के दौरे से प्रयागराज को कई तोहफे मिलने की उम्मीद है। रेलमंत्री ने प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया और स्वच्छता को तारीफ की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि लगभग 400 करोड़ की बजट से प्रयागराज जंक्शन का आधुनिकीकरण होगा। संगमनगरी की धरोवर और विरासत को ध्यान में रखकर बदलाव किए जाएंगे। आने वाले दिनों में प्रयागराज जंक्शन में उतरते हुए यात्रियों को संगमनगरी का एहसास होगा।

2 min read
Google source verification
400 करोड़ से होगा प्रयागराज जंक्शन का आधुनिकीकरण, संगमनगरी आने का होगा एहसास

400 करोड़ से होगा प्रयागराज जंक्शन का आधुनिकीकरण, संगमनगरी आने का होगा एहसास

प्रयागराज: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के दौरे से प्रयागराज को कई तोहफे मिलने की उम्मीद है। रेलमंत्री ने प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया और स्वच्छता को तारीफ की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि लगभग 400 करोड़ की बजट से प्रयागराज जंक्शन का आधुनिकीकरण होगा। संगमनगरी की धरोवर और विरासत को ध्यान में रखकर बदलाव किए जाएंगे। आने वाले दिनों में प्रयागराज जंक्शन में उतरते हुए यात्रियों को संगमनगरी का एहसास होगा।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के आगमन पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्सन, 3 घंटे रहेंगे सीएम

स्टेशनों के होगा विकास

केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि स्तनीय विरासत पर आधारित थीम पर विकास होगा। इसके साथ ही प्रयागराज-वाराणसी खंड के स्टेशनों से पर्यटक आते हैं इसीलिए जंक्शन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं यात्रियों को मिलनी चाहिए। इस सुविधाओं के लिए रेल मंत्रालय 4 सौ करोड़ रुपये खर्च करेगा। इसमें ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म मेंटेनेंस, अंडर ब्रिज, लिफ्ट जैसे तमान यात्रियों से जुड़े सुविधाएं दी जाएंगी।

स्वच्छ हो गए प्लेटफार्म

प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण करने के बाद केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि प्रयागराज पहले से अधिक बहुत स्वच्छ है। आने वाले समय में प्रयागराज मंडल से जुड़े सभी स्टेशनों में स्वच्छता और हर सुविधा होगी। प्लेटफार्म की सफाई के साथ लाइन और ओवर ब्रिज पूरी तरह से स्वच्छता के प्रतीक हैं।

यह भी पढ़ें : बाहुबली अतीक से छुड़ाई जमीन में बनेंगे 76 फ्लैट, मुख्यमंत्री करेंगे भूमिपूजन

बीएसएनएल को यूपीए ने किया बर्बाद, ठीक किया जा रहा है

केंद्रीय रेल और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वर्तमान समय जो स्थिति संचार निगम की है उसके जिम्मेदारी यूपीए सरकार की है। भाजपा सरकार संचार निगम को ठीक करने में जुटी है। यूपीए सरकार ने संचार निगम को अनदेखा किया था जिसकी वजह से निगम इस हाल में है। भाजपा सरकार ने निगम के सुधार के लिए कई कदम उठाए गए हैं। आने वाले समय संचार निगम (बीएसएनएल) की स्थिति पहले से बेहतर होगी।