7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ समेत UP के कई जिलों में अगले कुछ घंटों में होगी झमाझम बारिश,IMD Alert 

UP Rain : अगले कुछ घंटों में यूपी के कई जिलों सहित दिल्ली, एनसीआर और राजस्थान के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Aug 08, 2024

UP weather update

UP weather update

UP Rain : मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही दिल्ली, एनसीआर और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में देर रात से हो रही रिमझिम -रिमझिम बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

प्रभावित क्षेत्रों की सूची

दिल्ली, एनसीआर: लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, मानेसर
उत्तर प्रदेश: सकोती टांडा, दौराला, मेरठ, मोदीनगर, मुरादाबाद, रामपुर, हापुड़, संभल, बिलारी, मिलक, गंगोह, खतौली, हस्तिनापुर, चांदपुर, बागपत, खेकड़ा, किठौर, अमरोहा, गढ़मुक्तेश्वर, चंदौसी
राजस्थान: झुंझुनू, नगर, लक्ष्मणगढ़, नदबई, कोटपूतली, अलवर, डीग, महवा
हरियाणा: असंध, सफीदों, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, खरखौदा

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर खुशखबरी! 14 अगस्त से दिल्ली-वाराणसी के बीच स्पेशल ट्रेन

बारिश की संभावना

अगले 2 घंटों में दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, हापुड़ सहित अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है।
राजस्थान के झुंझुनू, अलवर, नदबई सहित अन्य क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।
हरियाणा के असंध, सफीदों, सोनीपत सहित अन्य क्षेत्रों में भी रुक-रुक कर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Heavy Rain: लखनऊ मंडल में भारी बारिश और तूफान का अलर्ट: मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग द्वारा जारी इस चेतावनी के मद्देनजर संबंधित क्षेत्रों के निवासियों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है। बारिश के कारण हो सकने वाली संभावित असुविधाओं से निपटने के लिए प्रशासन और आम जनता को तैयार रहना होगा।