
UP weather update
UP Rain : मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही दिल्ली, एनसीआर और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है।
दिल्ली, एनसीआर: लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, मानेसर
उत्तर प्रदेश: सकोती टांडा, दौराला, मेरठ, मोदीनगर, मुरादाबाद, रामपुर, हापुड़, संभल, बिलारी, मिलक, गंगोह, खतौली, हस्तिनापुर, चांदपुर, बागपत, खेकड़ा, किठौर, अमरोहा, गढ़मुक्तेश्वर, चंदौसी
राजस्थान: झुंझुनू, नगर, लक्ष्मणगढ़, नदबई, कोटपूतली, अलवर, डीग, महवा
हरियाणा: असंध, सफीदों, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, खरखौदा
अगले 2 घंटों में दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, हापुड़ सहित अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है।
राजस्थान के झुंझुनू, अलवर, नदबई सहित अन्य क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।
हरियाणा के असंध, सफीदों, सोनीपत सहित अन्य क्षेत्रों में भी रुक-रुक कर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम विभाग द्वारा जारी इस चेतावनी के मद्देनजर संबंधित क्षेत्रों के निवासियों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है। बारिश के कारण हो सकने वाली संभावित असुविधाओं से निपटने के लिए प्रशासन और आम जनता को तैयार रहना होगा।
Updated on:
08 Aug 2024 09:02 am
Published on:
08 Aug 2024 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
