11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

प्रदेश के 11 शहरों में आज यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा, 18560 अभ्यर्थी होंगे शामिल

प्रदेश के 11 शहरों में होगी यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन किया जाएगा। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CSA), कानपुर को इस बार इस परीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

प्रदेश के 11 शहरों में आज यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा। PC: csauk

प्रदेश के पांच कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालययों में दाखिले के लिए होने वाली यूपी कैटेट (उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा) बुधवार से शुरू हो रही है। 11 और 12 जून को होने वाली परीक्षा 11 शहरों में आयोजित होगी। दोनों दिन 18,560 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

परीक्षा को पारदर्शी व निष्पक्ष कराने के लिए ये व्यवस्‍था

परीक्षा को पारदर्शी व निष्पक्ष कराने के लिए अभ्यर्थियों के अंगूठे के निशान भी लिया जाएगा। मिलान काउंसिलिंग के दौरान किया जाएगा। अंगूठे का मिलान न होने पर संबंधित परीक्षार्थी का प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा। इस साल यूपी कैटेट का आयोजन चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) आयोजित कर रहा है।

अयोध्या और लखनऊ में भी बने केंद्र

अयोध्या, आगरा, मेरठ, बरेली, झांसी, लखनऊ, वाराणसी, बांदा, आजमगढ़, कानपुर, गोरखपुर में केंद्र बनाया गया है। केंद्रों के लिए पर्यवेक्षक और नोडल अधिकारी तय किए गए हैं। इस परीक्षा प्रदेश की सभी पांच कृषि विश्वविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

यूपी न्यूज

ट्रेंडिंग