6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

प्रदेश सरकार की बाल श्रमिकों को बड़ी सौगात: मिलेंगे एक हजार से 1200 रुपए प्रतिमाह के साथ अतिरिक्त धनराशि

UP government big gift to child labourers यूपी सरकार बाल श्रमिकों को शिक्षा की मुख्य धारा में लाने के लिए बाल श्रमिक विद्या योजना चल रही है। जिसके अंतर्गत प्रतिमाह एक हजार से 12 सौ रुपए और 6 हजार की अतिरिक्त धनराशि भी दी जाती है।

less than 1 minute read
Google source verification

प्रदेश सरकार ने बाल श्रमिकों को शिक्षा से जोड़ने के लिए बाल श्रमिक विद्या योजना चला रही है। जिसके अंतर्गत बाल श्रमिकों को 1000 से 1200 रुपए प्रतिमाह दिया जा रहा है। ‌बाल श्रमिकों को चिन्हित कर शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ रही है। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार से संचालित विभिन्न योजनाओं से भी उन्हें लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रोत्साहन के रूप में 6 हजार और दिए जाते हैं।

बाल श्रमिकों को शिक्षा की मुख्य धारा में लाने की योजना

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बाल श्रमिकों को चिन्हित करने का विशेष अभियान चल रहा है। ‌इस योजना के अंतर्गत ऐसे बाल श्रमिक जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी हो या फिर वह किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो, जिससे कार्य करने की स्थिति में नहीं हो को बाल श्रमिक विद्या योजना का लाभ दिया जाएगा। जिसके अंतर्गत ऐसे कामकाजी लड़कों को 1000 रुपए और बालिकाओं को 1200 रुपए की मदद दी जाती है। ‌

दो हजार कामकाजी बालक-बालिकाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य

इसके साथ ही कक्षा 8, 9 और 10 तक शिक्षा प्राप्त करने वाले लाभार्थी कामकाजी बालक-बालिकाओं, किशोर-किशोरियों को योजना के अंतर्गत अतिरिक्त धनराशि दी जाती है। जिसके अंतर्गत कक्षा 8 पास करने पर 6000 रुपए प्रोत्साहन के रूप में दिया जाता है। 8 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दो हजार कामकाजी किशोर-किशोरियों को इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित करने का लक्ष्य है। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3 करोड़ रुपए आवंटित किया गया है। यह रुपए बालक-बालिकाओं की शिक्षा पर खर्च किया जा रहा है।