2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News : सहारनपुर में तालाब में डूब गए दो मासूम भाई-बहन, दोनों की मौत

UP News : नानी के घर आई दो साल की बच्ची अपने तीन वर्षीय ममेरे भाई के साथ खेल रही थी। अचानक इनका पैर फिसल गया। किसी को इस घटना का पता नहीं चला और दोनों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Saharanpur

दोनों बच्चों के फाइल फोटो

UP News : सहारनपुर के कस्बा रामपुर मनिहारान क्षेत्र के एक गांव में दो मासूम भाई बहन तालाब में डूब गए। जब तक परिजनों को पता चला काफी देर हो चुकी थी। इससे दोनों की मौत हो गई। इस घटना से परिवार की ईद की सारी खुशियां गम में बदल गई। एक परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव में घटना से दुख है।

रात तक नहीं लौटे बच्चे तो खंगाले सीसीटीवी

यह घटना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव सिरसली खुर्द की है। इसी गांव के रहने वाले दो मासूम बच्चे गांव में ही स्थित तालाब में खेल रहे थे। खेलते हुए अचानक इनका पैर फिसल गया। दोनों तालाब में गिर गए। किसी को इस घटना का पता नहीं चला और बच्चे और तालाब में डूब गए। जब रात तक भी ये दोनों घर वापस नहीं लौटे तो इनकी तलाश की गई। काफी तलाश करने के बाद भी जब कोई पता नहीं चला तो मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गए। इन कैमरों से पता चला कि दोनों तालाब की ओर गए थे। इसके बाद गांव वालों ने तालाब की तरफ तलाश शुरू की।

नानी के घर आई थी हुई सुम्मैया मामा के बेटे के साथ खेल रही थी

सीओ देवबंद रविकांत परासर ने बताया कि दोनों बच्चे खेलते हुए तालाब में गिर गए। इसी दौरान पानी में डूब जाने से इनकी मौत हो गई। पानी में डूबी सुम्मैया अपनी नानी के घर आई हुई थी। सुम्मैया अपने तीन वर्षीय मामा के बेटे अज्जेफा के साथ खेल रही थी। दोनों ही डूब गए और दोनों की मौत हो गई। सुम्मैया इकलौती संतान थी। इस घटना के बाद सुम्मैया का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन बिना किसी कानूनी कार्यवाही के दोनों बच्चों के शव ले गए और उन्हे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।

यह भी पढ़ें: इमरान मसूद के बाद कैराना सांसद इकरा चौधरी के समर्थकों पर FIR, जानिए वजह