Video: लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र में इंदिरा नहर के पास स्थित एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इस इमारत में एक टायर शोरूम, जिम और सर्विस सेंटर मौजूद हैं, जो आग की चपेट में आ गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
दमकल की 6 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास में जुटी हैं। हालांकि आग काफी फैल चुकी है, जिससे इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन ने इलाके को खाली करवाकर आग पर काबू पाने की कोशिशें तेज कर दी हैं।