12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAA के समर्थन में बीजेपी की रैली में आयेंगे अल्पसंख्यक, घर-घर जाकर करेंगे जनसम्पर्क

सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 18 जनवरी को होगी सभा, केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी होगी मुख्य अतिथि

2 min read
Google source verification
BJP Rally

BJP Rally

वाराणसी. नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019को लेकर बीजेपी ने अपना जागरूकता अभियान तेज कर दिया है। पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में 18 जनवरी को पार्टी विशाल जनसभा करने जा रही है। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्विद्यालय में होने वाली सभा की मुख्य अतिथि केन्द्रीय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी होगी। जबकि मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी रहेंगे। बीजेपी इस अभियान से मुस्लिमों को जोडऩे की मुहिम में लग गयी है। 17 जनवरी को इसके लिए घर-घर जाकर जनसम्पर्क अभियान चलाया जायेगा।
यह भी पढ़े:-Weather Alert-बादलों की आवाजाही शुरू, इस दिन हो सकती है बारिश

संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में जनसभा की तैयारी तेज हो गयी है। पार्टी का दावा है कि यहां पर एक लाख से अधिक की भीड़ जमा होगी। पिछले एक सप्ताह से पार्टी ने इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की है। लगातार बैठक व जनसम्पर्क करके लोगों को जनसभा में लाने की तैयारी की गयी है। बीजेपी चाहती है कि कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय की भी भागीदारी हो। इसके लिए गुरुवार को मुस्लिम समाज के साथ बैठक भी की गयी है। 17 जनवरी को घर-घर जाकर जनसम्पर्क अभियान चलाने की तैयारी है, जिससे अधिक से अधिक मुस्लिम समुदाय के लोगों को जागरूकता अभियान से जोड़ा जा सके। पार्टी के क्षेत्रीय महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक अशोक चौरसिया ने बताया कि सीएए के समर्थन में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है। इसमे हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय से लोग भी आयेंगे। इसके लिए घर-घर जाकर जनसम्पर्क अभियान चलाया जायेगा।
यह भी पढ़े:-देश को एक सूत्र में बांधने का काम करेगा काशी विश्वनाथ धाम

विपक्ष ने भी सीएए को बनाया है बड़ा मुद्दा
देश की सियासत में इस समय सीएए के पक्ष व विपक्ष को लेकर घमासान मचा हुआ है। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, मायावती से लेकर वाम दलों ने सीएए के विरोध में जमकर अभियान चलाया हुआ है। बीजेपी लगातार विरोधी दल को इस अधिनियम को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाती आयी है। अधिक से अधिक लोगों को नये कानून की जानकारी देने के लिए ही पार्टी देश भर में जागरूकता अभियान चला रही है। इसी क्रम में बनारस में बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया है।
यह भी पढ़े:-बिहार से अंतिम संस्कार में आये युवक के पास मिला असलहा, पुलिस ने किया गिरफ्तार