
मुरादाबाद: शहर के अपराधियों में पुलिस और कानून का खौफ कम होता जा रहा है। जी हां अभी पुलिस के सामने डकैती का मामला सुलझा भी नहीं था कि बुधवार रात अज्ञात बदमाशों ने चाय विक्रेता की गला काटकर हत्या और दी और उसके दो मोबाइल व दुकान में रखे चार हजार रुपये भी लूट ले गए। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीँ पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मोबाइल और चार हजार गायब
जानकारी के मुताबिक महानगर के मझोला थाना क्षेत्र में एमडीए की आसरा कालोनी के रहने वाला 30 वर्षीय शौकत व पुत्र छुन्नू चाय की दुकान चलाता था। बुधवार की रात वह दुकान बंद कर वहीं सो गया था। गुरुवार सुबह करीब पांच बजे छोटा भाई रहमत दुकान पर शौकत के पास पहुंचा तो दुकान का नजारा देख उसकी चीख निकल गयी। उसके भाई का खून से लथपथ शव प्लास्टिक की कुर्सी पर मिला। उसने फौरन ही आस पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी। शौकत के गले पर धारदार हथियार के निशान मिले। शौकत के दोनों मोबाइल व दुकान में रखे करीब चार हजार रुपये गायब थे।
जल्द खुलासे का दावा
सूचना मिलते ही एएसपी दीपक भूकर व इंस्पेक्टर मझोला राकेश सिंह ने घटना स्थल पर फोर्स के साथ पहुंचे और पूछताछ शुरू की। लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग सका और न वजह। एएसपी दीपक भूकर ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।
पुलिस के सामने भाग गए थे बदमाश
यहां बता दें कि अभी कटघर थाना क्षेत्र में टाइल्स शो रूम में डकैती की घना को हफ्ता भर भी नहीं बीता था, जिसमें पुलिस के सामने बदमाश फायरिंग करते हुए भाग गए थे। जिसमें पुलिस साफ़ भागती हुई नजर आई। अब फिर शहर के दूसरे हाइवे पर इस तरह की घटना ने स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है।
Published on:
16 Jan 2020 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
